नाबालिक से दुष्कर्म और गर्भपात करने का आरोपीय गिरफ्तार 15 साल की किशोरी से चार महीने तक बनाए शारीरिक संबंध पत्नी की मदद से कराया गर्भपात।
राकेश सिंह
जनपद गोंडा के खोड़ारे थाना क्षेत्र में एक नाबालिग लड़की से दुष्कर्म व गर्भपात कराने के मामले में गुरुवार को पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है थाना अध्यक्ष प्रबोध कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने आरोपी श्याम सुंदर को गिरफ्तार किया है।
मामले का खुलासा तब हुआ जब पीड़िता के रिश्तेदार ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई शिकायत के अनुसार आरोपी श्याम सुंदर ने 15 वर्षीय किशोरी के साथ पिछले 4 महीने से शारीरिक संबंध बनाए इस दौरान किशोरी गर्भवती हो गई आरोपी ने अपनी पत्नी कांति उर्फ सेमड़हा की मदद से 25 जून को किशोरी को गर्भपात की दवा खिला दी जब पीड़िता के परिजनों को इस बात की जानकारी हुई और शिकायत करने गए तो आरोपी ने उन्हें गालियां दी व जान से मारने की धमकी दी पुलिस ने आरोपी के खिलाफ पाॅक्सो एक्ट समेत विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया वरिष्ठ उप निरीक्षक त्रियुगी प्रसाद शर्मा की अगुवाई में टीम ने जांच शुरू की गुरुवार को ग्राम जिगरिया से आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया।