सिविल डिफेंस की रही सहभागिता अपरजिलाधिकारी के साथ मॉक ड्रिल में
रिपोर्ट - रविन्द्र कुमार
बस्ती। प्रदेश स्तरीय फ्लड मॉक ड्रिल में चल रही गतिविधियों का जायजा लेने अपरजिलाधिकारी प्रतिपाल सिंह चौहान और उप जिलाधिकारी बस्ती सदर शत्रुघ्न पाठक ने अमहट घाट शिविर का निरीक्षण किया और चल रहे कार्यक्रम को सराहा, आपदा विशेषज्ञ रंजीत रंजन, मराठा लाईट इंफेंट्री अयोध्या की टीम, आपदा मित्र वालेंटियर की टीम, स्काउट गाइड बस्ती की टीम, सिविल डिफेंस की टीम, पशुपालन विभाग, स्वास्थ्य एवं चिकित्सा विभाग, अग्निशमन विभाग, पशुपालन आदि विभागों के लोग मौजूद रहे, सेक्टर वार्डेन डॉ. कुलदीप सिंह, जी.रहमान, मुहम्मद हलीम, हरिराम बंसल, सन्दीप कुमार, भूपेश कुमार सिंह, प्रताप शंकर पांडेय, विजय कश्यप, आदर्श मिश्रा, अनूप चौधरी, अनंत श्रीवास्तव, मंगलेश अग्रहरि आदि की सहभागिता रही।