शिवसेना के पदाधिकारी ने 3 सूत्रीय मांग को लेकर मुख्यमंत्री के नाम जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन
उपेन्द्र कुमार पांडेय
आजमगढ़:: विकास,किसान उत्थान, युवा उत्थान, रोजगार व जनहित में तीन सूत्रीय माँग को लेकर शिवसेना के पदाधिकारी ने जिला अधिकारी को दिया ज्ञापन।आजमगढ़ जिले की भौगोलिक स्थिति के कारण मुख्यालय से दूर ग्रामीण क्षेत्र विकास, शिक्षा व रोजगार के साधन से अभी भी वंचित हैं जिस पर आपका ध्यान क्रमशः केंद्रित कराना चाहूंगा।जिला मुख्यालय के अलावा किसी भी जिले की बाजारों में शौचालयों की व्यवस्था नहीं है जिसके कारण पुरुष तो गंदगी फैला कर विमारियों को आमंत्रण दे ही रहे हैं वहीं सर्व सम्मानित महिलाओं को विशेष असुविधा का सामना करना पड़ता है जिसे प्राथमिकता दी जाए। जनपद के सीमावर्ती लालगंज के अति पिछड़े पश्चिमी व दक्षिणी क्षेत्र में आयुर्वेद शोधकेन्द्र व चिकित्सा केंद्र दिया जाए जिससे किसानों को हर्बल खेती से लाभ, आय मे बृद्धि के साथ युवाओं को रोजगार मिलेगा व क्षेत्र का विकास भी संभव है
काशी, अयोध्या व गोरखपुर के मध्य आजमगढ़ जिले में कई ऐतिहासिक, धार्मिक व ऋषि मुनियों के तपोस्थलों का सौंदर्यीकरण करवा कर जिले को पर्यटन स्थल घोषित किया जाए जिससे कम खर्च मे युवाओं के लिए व जिले के विकास के लिए आय साधन उपलब्ध हो सके।अतः आपसे निवेदन है कि जनहित, किसान हित मे उक्त मुद्दों को स्वतः संज्ञान लेते हुए त्वरित यथोचित कार्यवाही करने की कृपा करें।