सांसद रवि किशन की पहल पर नगर पंचायत संग्रामपुर को मिली बड़ी सौगात
कृपा शंकर चौधरी
गोरखपुर: सांसद रवि किशन शुक्ला की पहल पर गोरखपुर जनपद की नगर पंचायत संग्रामपुर (उरुवा) को एक बड़ी सौगात मिली है। नगर विकास मंत्री ए. के. शर्मा ने नगर पंचायत के विभिन्न वार्डों में नाला निर्माण कार्य हेतु सांसद द्वारा भेजे गए पत्र (दिनांक 15-05-2025) पर संज्ञान लेते हुए ₹192.80 लाख (एक करोड़ बानवे लाख अस्सी हजार रुपए) की परियोजना को सैद्धांतिक रूप से स्वीकृति प्रदान कर दी है।
इस परियोजना के अंतर्गत नगर क्षेत्र में जल निकासी की वर्षों पुरानी समस्या का समाधान होगा। नगर विकास विभाग ने इस आशय की फाइल को आगे की आवश्यक कार्यवाही के लिए प्रमुख सचिव, नगर विकास को भेज दिया है।
इस स्वीकृति पर सांसद रवि किशन शुक्ला ने माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एवं नगर विकास मंत्री ए. के. शर्मा का हृदय से आभार व्यक्त किया है। उन्होंने कहा,
"गांव और नगर क्षेत्रों में मूलभूत सुविधाएं पहुँचाना मेरी प्राथमिकता रही है। संग्रामपुर क्षेत्र की जनता को वर्षों से इस सुविधा की प्रतीक्षा थी। अब नाला निर्माण से लोगों को राहत मिलेगी।
इस स्वीकृति से क्षेत्रवासियों में हर्ष की लहर है, और लोगों ने सांसद के प्रति आभार प्रकट किया है।