पिछले एक सप्ताह से 500 घर की आवादी अंधेरे में।शिकायत के बावजूद नहीं बदला गया ट्रांसफार्मर
राकेश सिंह
गोंडा जिले के विकास खंड बभनजोत के बकुई खुर्द गांव में बीते नौ दिनों से 25 केवीए का ट्रांसफार्मर जला हुआ है, लेकिन ग्रामीणों के शिकायत के बाद भी अभी तक उसे बदला नहीं गया। ऐसे में शाम होते ही पूरे गांव में अंधेरा छा जाता है। गांव के अशोक कुमार, राजेंद्र वर्मा, जगदीश वर्मा, कृष्णा चौधरी, विजय नाथ, रामविलास, सूरज वर्मा समेत कई ग्रामीणों का कहना है कि उमस भरी गर्मी से हम लोग परेशान है ग्रामीणों का कहना है की बरसात का मौसम है ऐसे में जहरीले जीव जंतुओं का भी खतरा बना रहता है। खासकर गांव में इन दिनों सांपों का प्रकोप सबसे अधिक होता है। शिकायत के बाद भी खराब पड़ा ट्रांसफार्मर अभी तक नही बदला गया। जिस कारण गांव के 500 परिवार अंधेरे में जीने को मजबूर है। ग्रामीणों का कहना है कि 25 केवी का ट्रांसफार्मर है करीब 70 कनेक्शन है जिस कारण बार-बार ट्रांसफार्मर जल जाता है कई बार 63 केवी ट्रांसफार्मर की मांग की गई लेकिन बदला नहीं गया। अगर जल्द ही ट्रांसफार्मर नहीं बदला गया तो विद्युत पावर हाउस घारीघाट पर धरने पर बैठने के लिए बाध्य होंगे जिसकी जिम्मेदारी विद्युत विभाग की होगी। ग्रामीणों में विद्युत विभाग के प्रति आक्रोश पनप रहा है।
वहीं इस संबंध में जेई घारीघाट कन्हैयालाल दूबे ने बताया कि मामला संज्ञान में है जल्द ही ट्रांसफार्मर बदला जायेगा।