Go!
पिछले एक सप्ताह से 500 घर की आवादी अंधेरे में।शिकायत के बावजूद नहीं बदला गया ट्रांसफार्मर

पिछले एक सप्ताह से 500 घर की आवादी अंधेरे में।शिकायत के बावजूद नहीं बदला गया ट्रांसफार्मर

 

राकेश सिंह 

 

गोंडा जिले के विकास खंड बभनजोत के बकुई खुर्द गांव में बीते नौ दिनों से 25 केवीए का ट्रांसफार्मर जला हुआ है, लेकिन ग्रामीणों के शिकायत के बाद भी अभी तक उसे बदला नहीं गया। ऐसे में शाम होते ही पूरे गांव में अंधेरा छा जाता है। गांव के अशोक कुमार, राजेंद्र वर्मा, जगदीश वर्मा, कृष्णा चौधरी, विजय नाथ, रामविलास, सूरज वर्मा समेत कई ग्रामीणों का कहना है कि उमस भरी गर्मी से हम लोग परेशान है ग्रामीणों का कहना है की बरसात का मौसम है ऐसे में जहरीले जीव जंतुओं का भी खतरा बना रहता है। खासकर गांव में इन दिनों सांपों का प्रकोप सबसे अधिक होता है। शिकायत के बाद भी खराब पड़ा ट्रांसफार्मर अभी तक नही बदला गया। जिस कारण गांव के 500 परिवार अंधेरे में जीने को मजबूर है। ग्रामीणों का कहना है कि 25 केवी का ट्रांसफार्मर है करीब 70 कनेक्शन है जिस कारण बार-बार ट्रांसफार्मर जल जाता है कई बार 63 केवी ट्रांसफार्मर की मांग की गई लेकिन बदला नहीं गया। अगर जल्द ही ट्रांसफार्मर नहीं बदला गया तो विद्युत पावर हाउस घारीघाट पर धरने पर बैठने के लिए बाध्य होंगे जिसकी जिम्मेदारी विद्युत विभाग की होगी। ग्रामीणों में विद्युत विभाग के प्रति आक्रोश पनप रहा है।

वहीं इस संबंध में जेई घारीघाट कन्हैयालाल दूबे ने बताया कि मामला संज्ञान में है जल्द ही ट्रांसफार्मर बदला जायेगा।

| |
Leave a comment
EVYF

Comment

Advertisement

Test Sidebar Ad

क्या है तहकीकात डिजिटल मीडिया

तहकीकात डिजिटल मीडिया को भारत के ग्रामीण एवं अन्य पिछड़े क्षेत्रों में समाज के अंतिम पंक्ति में जीवन यापन कर रहे लोगों को एक मंच प्रदान करने के लिए निर्माण किया गया है ,जिसके माध्यम से समाज के शोषित ,वंचित ,गरीब,पिछड़े लोगों के साथ किसान ,व्यापारी ,प्रतिनिधि ,प्रतिभावान व्यक्तियों एवं विदेश में रह रहे लोगों को ग्राम पंचायत की कालम के माध्यम से एक साथ जोड़कर उन्हें एक विश्वसनीय मंच प्रदान किया जायेगा एवं उनकी आवाज को बुलंद किया जायेगा।

© Tahkikaat News 2017. All Rights Reserved. Tahkikaat Digital Media Pvt. Ltd. Designed By: Dizital Dreams