Go!
अल-जामिअतुल-हशमतीया में 67वां सालाना उर्से हशमती और 45वां सालाना उर्से नूरी शुक्रवार 4 जुलाई को आयोजित किया जाएगा, जिसकी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।

अल-जामिअतुल-हशमतीया में 67वां सालाना उर्से हशमती और 45वां सालाना उर्से नूरी शुक्रवार 4 जुलाई को आयोजित किया जाएगा, जिसकी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।

 

राकेश सिंह 

मुशाहिद, नगर, (गोण्डा)सादुल्लाह नगर गौरा चौकी रोड पर स्थित मरकज़ी इदारा अल-जामिअतुल-हशमतीया में आयोजित होने वाला 67वां सालाना उर्से हशमती और 45वां सालाना उर्से नूरी आगामी 08 मोहरमुल हराम मुताबिक़ 04 जुलाई शुक्रवार को दिन में सुबह 8 बजे से आयोजित किया जाएगा।जिसकी तैयारियां युद्ध स्तर चल रहीहैं।

अल-जामे अतुल- हशमतिया के संस्थापक मुफ्ती मोहम्मद नासिर रजा खां हशमती की सरपरस्ती में होने वाले उर्स समारोह के सिलसिले में एक महत्वपूर्ण बैठक हुई, जिसकी अध्यक्षता हजरत मौलाना मुफ्ती मुहम्मद मेहरान रजा खां हशमती प्रिंसपल अल-जामे अतुल-हशमतिया अतुल-हशमतिया मुशाहिद नगर व शहजाद ए हुजूर मासूमे मिल्लत मौलाना मुफ्ती मुहम्मद फरमान रजा खां हशमती ने की। बैठक में जामिया के मीडिया प्रभारी खलीफ-ए -हुजूर मासूमे मिल्लत अलहाज कारी शरफुद्दीन खां हशमती ने तैयारियों का जायजा लेते हुए बताया कि हर साल की तरह इस साल भी उर्स का शुभारंभ 8 मोहरमुल हराम को बाद नमाज़ फज्र कुरान की तिलावत के साथ होगा। उन्होंने बताया कि इस पवित्र उर्स में देवीपाटन क्षेत्र, के इलावा ,बस्ती, गोरखपुर, लखनऊ, सिद्धार्थ नगर, फैजाबाद, बाराबंकी, प्रतापगढ़, सुल्तानपुर आदि आसपास के क्षेत्रों से बड़ी संख्या में अकीदतमंद शिरक़त करने के लिए आते हैं। मालूम हो कि महफिल की शुरुआत सुबह आठ बजे कुरान शरीफ की तिलावत से होगी। इस दौरान सुबह 10:20 बजे सरकार मज़हरे आला हजरत शेर बेशऐ अहले सुन्नत मौलाना हशमत अली खां (र.अ.)का कुल शरीफ होगा। इसके बाद दोपहर 1:30 बजे तक नात, मनकबत और उलमाए किराम के बयानों का सिलसिला जारी रहेगा। वहीं दोपहर 1:40 बजे शहज़ाद ए आला हजरत मुफ्ती-ए-आजम आलम (र.अ.) का कुल शरीफ होगा। कार्यक्रम का समापन सलातो सलाम और सामूहिक दुआ के साथ होगा। उन्होंने बताया कि बाहर से आए हुए जायरीन में लंगरे हसनी हुसैनी, हशमती वितरण किया जाएगा।अल-हाज कारी शरफुद्दीन खान हशमती ने यह भी बताया कि हर साल की तरह इस साल भी अल जामे अतुल हशमतिया के बाहर 7 मुहरमुल हराम से लेकर आशूरा यानी दस मोहरमुल हराम तक रोज़-ए-इमामे आली मकाम के असल नक़्शे को रख कर ब नियते तबर्रुक आम तौर से जियारत कराई जाएगी और सबीले इमामे हुसैन का सिलसिला 1 मुहर्रम से 10 मुहर्रम तक बा नमाज मग़रीब आस्ताना आलिया हशमतीया मासूमिया पर जारी रहेगा।कारी अतहरुल-कादरी ने कहा कि उर्स की जिम्मेदारियां हशमती एक्शन कमेटी को सौंपी गई हैं ताकि बाहर से आने वाले जायरीनों को किसी तरह की असुविधा न हो।

इस मौके पर कारी अब्दुल हफीज हशमती, कारी अतहर हशमती, कारी शहजाद रजा हशमती, मौलाना गुलाम जिलानी हशमती, कारी रफीक अहमद हशमती, अबरार अहमद खान, शमसुद्दीन हशमती, महबूब रजा हशमती, मौलाना कयाम रजा हशमती, मास्टर गुलाम जिलानी बेग हशमती, मौलाना शादाब रजा हशमती, फारूक ठेकेदार हशमती समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे। अंजुमन रजा-ए-हुसैन के अध्यक्ष हाफिज महमूदुल हसन बेग हशमती, गुलाम कादिर कुरेशी, नूरऐन मुस्तफा शाह, मौलाना इसरार अहमद, सईद अहमद,गुलाम भाई आदि मौजूद रहे।

| |
Leave a comment
2D41

Comment

Advertisement

Test Sidebar Ad

क्या है तहकीकात डिजिटल मीडिया

तहकीकात डिजिटल मीडिया को भारत के ग्रामीण एवं अन्य पिछड़े क्षेत्रों में समाज के अंतिम पंक्ति में जीवन यापन कर रहे लोगों को एक मंच प्रदान करने के लिए निर्माण किया गया है ,जिसके माध्यम से समाज के शोषित ,वंचित ,गरीब,पिछड़े लोगों के साथ किसान ,व्यापारी ,प्रतिनिधि ,प्रतिभावान व्यक्तियों एवं विदेश में रह रहे लोगों को ग्राम पंचायत की कालम के माध्यम से एक साथ जोड़कर उन्हें एक विश्वसनीय मंच प्रदान किया जायेगा एवं उनकी आवाज को बुलंद किया जायेगा।

© Tahkikaat News 2017. All Rights Reserved. Tahkikaat Digital Media Pvt. Ltd. Designed By: Dizital Dreams