बिना काम कराए मनरेगा का पैसा निकालने के मामले में जांच टीम मौके पर पहुंच की जांच
कृपा शंकर चौधरी
गोरखपुर,खोराबार। प्यासी के ग्राम प्रधान द्वारा मनरेगा का पैसा बिना काम कराए निकालने के मामले में आज जांच टीम द्वारा मौके पर पहुंच जांच किया गया। मौके पर ग्राम सभा के 30 से ज्यादा लोग उपस्थित रहे।
विकासखंड खोराबार के ग्राम सभा प्यासी के ग्राम प्रधान द्वारा मनरेगा का काम कराए बिना पैसा निकालने की शिकायत मुख्यमंत्री पोर्टल पर होने के बाद खंड विकास अधिकारी खोराबार द्वारा जांच टीम गठित की गई थी। टीम द्वारा आज प्यासी ग्राम सभा के उक्त विवादित सड़क का मौका मुआयना किया गया। टेक्निकल टीम द्वारा सड़क का नाप जोख करने के बाद इस बात की संभावना व्यक्त किया गया कि शायद सड़क पर मिट्टी का पटान हुआ है किंतु ऐसा कहने के बाद एकत्रित ग्रामीणों द्वारा इसका विरोध किया गया। तर्क देते हुए कहा गया कि अगल-बगल के काश्तकारों के खेतों से मिट्टी की निकासी नहीं हुई है। काम करने के दरमियान अपलोड की गई फोटो दूसरे जगह की है। दो महीने पहले हुए काम की भौगोलिक स्थिति साफ बता रहा है की काम नहीं हुआ है। काम कराने के दरम्यान का फोटो मांगने पर पंचायत सहायक और सेक्रेटरी ने उपलब्ध न होना बताया।
विवादित सड़क के बगल के कास्तकार भोला गौड़ ,मल्लू यादव ने काम ना होना बताया जबकि लाल बचन, राम नारायण यादव के उपस्थित पुत्रों द्वारा भी मिट्टी का पटान न होने की बात कही गई। भोला जायसवाल, जमुना यादव द्वारा भी सड़क का काम न किया जाना बताया।
जांच के दरम्यान सहायक विकास अधिकारी (आईएसबी) प्रसून मिश्रा, अवर अभियंता सुबोध तिवारी जेई प्रदीप सिंह, सेक्रेटरी पूर्णिमा यादव, पंचायत सहायक राजेश जायसवाल सहित ग्राम सभा के रामदयाल भोला जायसवाल अर्जुन कुमार अजय चौधरी जितेंद्र चौधरी अमित कुमार राजकुमार साधु शरण मौर्य अमरनाथ मौर्या अंकित चौधरी मुकेश गुप्ता सुग्रीम साहनी बंटी चौधरी रामप्रीत भारती आदि मौजूद रहे।
इस संबंध में खंड विकास अधिकारी खोराबार मोहम्मद आसिफ अखलाक से पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि जांच प्रक्रियाधीन है दोषियों पर कठोर कार्रवाई की जाएगी।