कुसम्ही बजार के कपड़ा व्यवसायी का मार्ग दुर्घटना में मौत
रिपोर्ट विनोद कुमार सोनबरसा बजार एवं जगदीशपुर गोरखपुर।
गोरखपुर/ एम्स थाना क्षेत्र के जगदीशपुर के कोनी तिराहे के पास गुरुवार को देर शाम 8 बजे के क़रीब बाइक सवार को पीछे से अज्ञात वाहन ने ठोकर मार दी जिससे कुसम्ही बाज़ार निवासी कपड़ा व्यवसायी सुनील कुमार मोदनवाल गंभीर रूप से घायल हो गए जिनको इलाज के लिए पुलिस एम्स ले गई जहाँ पर उनकी मौत हो गई। सुनील मोदनवाल पुत्र बैजनाथ मोदनवाल उम्र 45 वर्ष निवासी कुसम्ही बाजार, कुसम्ही बाजार मे दुर्गेश वात्रालय नाम से कपडे का व्यवसाय करते थे l आज शाम 8 बजे के क़रीब अपने एक रिस्तेदार के साथ किसी काम से जगदीशपुर जा रहे थे कि अभी कोनी तिराहे से आगे बढ़े ही थे कि पीछे से आ रहे अज्ञात वाहन ने ठोकर मार दीं जिससे सुनील मोदनवाल गंभीर रूप से घायल हो गए l मौक़े पर पहुँची पुलिस ने सुनील कुमार को ऐम्स पहुंचाया जहाँ पर सुनील कुमार की मौत हो गई l पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया l बाइक सवार हेलमेट नहीं लगया था l