विकास खंड सरदार नगर में अनुदान के बीज पर भी लिया जा रहा है शुल्क
निज प्रतिनिधि
चौरीचौरा गोरखपुर। विकास खंड सरदानगर पर कृषकों के लिए सरकार द्वारा अनुदान में दिए जा रहे मूंगफली के बीज पर ब्लाक के कर्मचारियों सहायक विकास अधिकारी और गोदाम इंचार्ज द्वारा 15 रुपए प्रति किलो के हिसाब से किसानों से वसूली की जा रही है।
गुरुवार को रामपुर रकबा निवासी राधेश्याम पांडेय, तुंगनाथ मधेशिया(गुप्ता) व समरनाथ पांडेय बिकास खंड सुंदरनगर बीज गोदाम पर किसानों को अनुदान में दी जा रही मूंगफली का बीज लेने पहुंचे जहां आधार कार्ड लेने के बाद गोदाम इंचार्ज जटाशंकर माली ने तीनों लोगों से यह ख कर 15 रुपए प्रति किलो के हिसाब से रुपया लिया कि सरकार ने 15 रुपए प्रति किलो के हिसाब से मूंगफली का यह बीज मंहगा लिया है।जिसे ट्रेज़री में जमा करना है। इसकी जानकारी सहायक बिकास अधिकारी कृषि राजीव रंजन याद को दी गई तो उन्होंने कहा कि यह पैसा लग रहा है। सभी लोग जमा कर रहे हैं दे दीजिए।