सात दिन हो गया ट्रान्सफार्मर का चबुतरा धंसा, दुर्घटना की आशंका।
रिपोर्ट विनोद कुमार सोनबरसा बजार एवं जगदीशपुर गोरखपुर।
गोरखपुर/जगदीशपुर विद्दुत उपकेन्द्र क्षेत्र के सोनबरसा बाजार में सरदारनगर रोड पर नहर के किनारे रखा ट्रान्सफार्मर का चबुतरा एक सप्ताह पूर्व मूसलाधार बारिश होने से चबुतरा के निचे का मिट्टी बह जाने से चबुतरा धँस गया है।और ट्रान्सफार्मर लटक कर 11 हजार बोल्ट के पावर सप्लाई के तार के सहारे है।और बिजली विभाग उसी धँसें हुए चबुतरा पर लटकें हुए ट्रान्सफार्मर से बिजली की आपूर्ति की जा रही है। जिससे कभी भी कोई बड़ी दुर्घटना होने की आशंका है।यही जगह है जहां लगभग 6 माह पूर्व हाईटेंशन तार टुटकर गिरने से तीन लोगों की मौत हो गई थी। आज 7 दिन से बिजली विभाग सायद इंतजार कर रही है।की यहा पर दुबारा एक और घटना की ।वही चौराहें के लोगों ने बिजली विभाग को कइ बार शिकायत कर चुके हैं । रमाशंकर गुप्ता, राजेश यादव,डा०प्रमोद सिंह,दूधनाथ कश्यप, भोला मद्धेशिया, संतोष कश्यप, विकास, राजन पाण्डेय इत्यादि लोगों ने बिजली विभाग से शीघ्र दूसरा चबुतरा बनवाकर ट्रान्सफार्मर रखने की मांग की है।