विद्यालयों के मर्जर और पेयरिंग के खिलाफ सरदार नगर में जोरदार विरोध
विधायक सरवन निषाद के माध्यम से मुख्यमंत्री को सौंपा गया ज्ञापन
राकेश कुमार
उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ सरदार नगर ईकाई ने परिषदीय विद्यालयों के मर्जर और पेयरिंग के विरोध में पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार जोरदार विरोध किया ।ब्लॉक अध्यक्ष नरेंद्र यादव,मंत्री अनिलचंद सिंह,शिक्षक नेता संतोध गिरि के नेतृत्व में मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन चौरी चौरा के विधायक सरवन निषाद को उनके आवास पर दिया गया।
विधायक जी को विद्यालय मर्जर को बाल शिक्षा के विरुद्ध बताया और सरकार से मर्जर को तत्काल वापस लेने की बात कही।अगर विद्यालय मर्ज हुआ तो गरीब बच्चे शिक्षा से वंचित हो जाएंगे। संविधानिक शिक्षा के अधिकार के विरुद्ध मर्जर का यह आदेश है।जहां 50 से कम बच्चे है उन्हीं विद्यालय को नजदीक विद्यालय में मर्ज किया जा रहा है।छोटे छोटे बच्चे अपने विद्यालय से दूर कैसे जाएंगे।
शिक्षक नेताओं ने ये अवगत कराया कि गरीब मजदूर के बच्चों को उनका संवैधानिक अधिकार मर्जर कर छीना जा रहा है।अगले 8 जुलाई को बी एस ए कार्यालय पर धरना दिया जाएगा।
विधायक सरवन निषाद ने आश्वस्त किया कि स्कूल मर्जर होने की बात मुख्यमंत्री जी को पहुंचाया जाएगा।शिक्षा संवैधानिक अधिकार है।इसे वंचित नहीं किया जा सकता।
साथ ही उन्होंने 12 जुलाई को कैबिनेट मंत्री श्री संजय निषाद से मिलने के लिए समय दिया ताकि इस समस्या को मुख्यमंत्री जी के संज्ञान में कराया जाए।
इस अवसर पर पूर्व
मंत्री सुरेंद्र सिंह,रितेश सिंह,आनंद तिवारी,संजय कुमार,आशुतोष सिंह ,अमित मंगलम ,विजय प्रताप सिंह,संदीप यादव,विवेक सिंह अखिलेश सिंह,मनीष सिंह इत्यादि शिक्षक मौजूद थे।