शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हुआ मोहर्रम का जुलूस व पर्व
सोनबरसा चौकी व जगदीशपुर चौकी क्षेत्र के अंतर्गत चनकापुर कैथवलिया में व मंसूर छपरा में रखी गयी थी ताजिया का जुलूस।
रिपोर्ट विनोद कुमार सोनबरसा बजार एवं जगदीशपुर गोरखपुर।
गोरखपुर/एम्स थाना क्षेत्र के सोनबरसा व जगदीशपुर पुलिस चौकी क्षेत्र के अंतर्गत क्षेत्रों में शांतिपूर्ण मोहर्रम का जुलूस निकला व पर्व मनाया गया।
जगदीशपुर ,सिसवा उर्फ चनकापुर, कैथवलिया, मलमलिया आदि क्षेत्रों में समुदाय के लोगो द्वारा जुलूस निकाला गया। कैथवलिया का मोहर्रम जुलूस कैथवलिया गांव से निकलकर मलपुर के रास्ते सिसवा उर्फ चनकापुर होते हुए जगदीशपुर बाजार में पहुचा जहां सिसवा उर्फ चनकापुर जगदीशपुर,मलमलिया का ताजिया भी पहुची व सोनबरसा पुलिस चौकी क्षेत्र के मंसूर छपरा के आस पास के गांव के सभी तजिओ का मिलन हुआ। वापस कैथवलिया के कर्बला स्थित पोखरे में जाकर दफन हुआ। कुसम्ही बाजार में भी मुस्लिम समुदाय के लोगो ने ताजिया का जुलूस निकाला तथा इमाम साहब के नारे लगाए गए तथा शाम को ताजिया को गांव घुमाने के बाद रुद्रापुर स्थित कर्बला में ले जाकर दफन किया गया। मंसूर छपरा के मुस्लिम समुदाय के लोग सैकड़ों की संख्या मे गांव से जुलूस लेकर खास डुमरी कर्बला पर पहुंचे और छोटी बड़ी सभी ताजिओ का मिलन हुआं। ख़ास डुमरी के कर्बला पर शान्ति पूर्ण ढंग से सब कार्य सम्पन्न हुआ।
एम्स थाना प्रभारी संजय सिंह,व सोनबरसा पुलिस चौकी के प्रभारी विवेक अवस्थी मय फोर्स के साथ जुलूस में उपस्थित रहे। जगदीशपुर पुलिस चौकी प्रभारी शैलेन्द्र प्रताप सिंह अपने क्षेत्र में मय पुलिस फोर्स के साथ मुस्तैद रहे।
इस मौके पर कैथवलिया व चनकापुर सहित कई जगह के लोगों में फिरोज अहमद सिद्दीकी,तबारक सिद्दीकी, अफरोज अहमद सिद्दीकी, ग्राम प्रधान फिरोज खान,अब्दुल जब्बार खान,सैयाद खान,ग्राम प्रधान कयामुद्दीन अली मोहम्मद हाकिकुल्लाह खान आदि मौजूद रहे।