विश्व हिंदू परिषद ने भदुली गांव के गौशाला में 51 पौधे का किया वृक्षारोपण
उपेन्द्र कुमार पांडे
आजमगढ़::समग्र ग्राम विकास आरएसएस, रिलीफ इंडिया क्लब एवं विश्व हिन्दू परिषद गोरक्षा विभाग आर्यमगढ़ के संयुक्त तत्वाधान में रविवार को पल्हनी ब्लॉक के भदुली गाँव स्थित श्री शिव जी पार्वती जी मंदिर गौशाला में वृक्षारोपण अभियान के अंतर्गत 51 पौधे पदाधिकारीयों व कार्यकर्ताओं द्वारा लगाए गए।
वृक्षारोपण अभियान में बतौर मुख्य अतिथि आरएसएस प्रान्त ग्राम विकास प्रमुख श्री सत्येंद्र जी एवं विशेष अतिथि के रूप में आरएसएस जिला संघचालक कामेश्वर जी, विभाग धर्म जागरण संयोजक ओमप्रकाश पाण्डेय जी, वरिष्ठ स्वयंसेवक सिंहासन यादव , गोरक्षा प्रान्त उपाध्यक्ष दीनानाथ सिंह, सिधारी थानाध्यक्ष शशिचंद्र चौधरी, गोरक्षा प्रान्त संयोजक गौरव सिंह रघुवंशी सम्मिलित हुए।
प्रकृति के संरक्षण संवर्धन हेतु चलाये जा रहे इस अभियान का शुभारम्भ पूज्य संत योग साधक श्री मौनी महाराज जी एवं गुरुमाता सुमन देवी जी के कर कमलों से किया गया।
रिलीफ इंडिया क्लब के सचिव राघवेंद्र मिश्र लड्डू ने बताया कि वृक्षारोपण अभियान के दूसरे चरण में शिव जी पार्वती जी मंदिर गौशाला बाबा नरसिंह दास जी की कुटी भदुली घाट के प्रांगण में आज 51 वृक्ष लगाए गए जिसमें फलदार और छायादार दोनों प्रकार के वृक्ष रोपे गए हैँ और आगे आश्रम परिवार द्वारा इन सभी वृक्षों की देखभाल भी सुनिश्चित की जाएगी।
आरएसएस जिला संघचालक कामेश्वर जी ने कहा कि विहिप गोरक्षा,रिलीफ इंडिया क्लब एवं समग्र ग्राम विकास द्वारा चलाया जा रहा यह अभियान प्रकृति के संरक्षण हेतु अत्यंत सराहनीय है और समाज को भी आगे बढ़कर ज्यादा से ज्यादा संख्या में पेड़ लगाने चाहिए। यह पावन गौशाला जहाँ देशी नस्ल की सैकड़ों गौमाता का निवास स्थान है इस पवित्र प्रांगण में वृक्षारोपण कार्यक्रम संपन्न हुआ है और आगे भी यह अभियान चलता रहेगा।
वृक्षारोपण के दौरान आश्रम परिवार से वंदना जी, अम्बरीष यादव, मनीष यादव, अवनीश यादव, वीरेंद्र महादेव, अंकुर गुप्ता, गौतम बरनवाल, आशीष यादव, अभिषेक श्रीवास्तव, पंकज शर्मा, विभोर अग्रवाल, विपिन कुमार बब्बन, अक्षय चौहान, शिवबचन यादव, उमा, विष्णु राजभर, शैलेश यादव, श्लोक यादव, अभिषेक यादव, रामकुमार सिंह समेत अनेकों कार्यकर्ता सम्मिलित हुए।