Go!
वन महोत्सव के अवसर पर CollCom संस्था द्वारा पर्यावरण संरक्षण की दिशा में 5000 पौधे वितरण किए

वन महोत्सव के अवसर पर CollCom संस्था द्वारा पर्यावरण संरक्षण की दिशा में 5000 पौधे वितरण किए

 

उपेंद्र कुमार पांडे

आजमगढ ::; CollCom संस्था के राष्ट्रीय समन्वयक प्रीतेश मिश्रा एवं हरित परियोजना के समन्वयक अभय कुमार यादव के मार्गदर्शन में वन महोत्सव के अंतर्गत एक व्यापक पौधरोपण अभियान की शुरुआत की गई। इस अभियान के तहत संस्था की टीम ने वन विभाग व कृषि विभाग के अश्वनी सिंह से समन्वय स्थापित कर पर्यावरण एवं कृषक हित में उपयुक्त स्थलों का चयन करते हुए पौधरोपण कार्य प्रारंभ किया।

इस कार्य में संस्था के वालंटियर्स —  अवनीश यादव, अमित कुमार, शिवाकांत मिश्रा एवं अन्य सक्रिय सदस्यों का सराहनीय योगदान रहा। अभियान के पहले दो दिनों में लगभग 5000 से अधिक पौधों का वितरण कर, विभिन्न स्थलों पर उनका रोपण सुनिश्चित किया गया।

संस्था का मुख्य उद्देश्य केवल पौधे लगाना नहीं, बल्कि समाज में पर्यावरणीय चेतना का संचार कर, जनसहभागिता के माध्यम से हरित भारत के निर्माण में योगदान देना है। अगले 2–3 दिनों तक आज़मगढ़ जनपद में चिन्हित स्थानों पर यह अभियान जारी रहेगा।

CollCom संस्था का यह प्रयास आने वाली पीढ़ियों को स्वच्छ, संतुलित एवं हरित पर्यावरण उपलब्ध कराने की दिशा में एक सकारात्मक एवं प्रेरणादायक कदम है ।

| |
Leave a comment
A7AD

Comment

Advertisement

Test Sidebar Ad

क्या है तहकीकात डिजिटल मीडिया

तहकीकात डिजिटल मीडिया को भारत के ग्रामीण एवं अन्य पिछड़े क्षेत्रों में समाज के अंतिम पंक्ति में जीवन यापन कर रहे लोगों को एक मंच प्रदान करने के लिए निर्माण किया गया है ,जिसके माध्यम से समाज के शोषित ,वंचित ,गरीब,पिछड़े लोगों के साथ किसान ,व्यापारी ,प्रतिनिधि ,प्रतिभावान व्यक्तियों एवं विदेश में रह रहे लोगों को ग्राम पंचायत की कालम के माध्यम से एक साथ जोड़कर उन्हें एक विश्वसनीय मंच प्रदान किया जायेगा एवं उनकी आवाज को बुलंद किया जायेगा।

© Tahkikaat News 2017. All Rights Reserved. Tahkikaat Digital Media Pvt. Ltd. Designed By: Dizital Dreams