समाजसेवी ने वन महोत्सव के अंतर्गत स्कूल के बच्चों को बांटे पौधे,बताया पेड़ों के लगाने का महत्व।
राकेश सिंह
गोंडा मनकापुर। जनपद गोंडा से 24 किलोमीटर की दूरी पर जन्मे युवा समाजसेवी चन्दन कुमार वर्मा आज नजीर बन चुके है युवाओं के लिए,जिस प्रकार से यह युवा पर्यावरण संरक्षण पर अपने निजी संसाधनों से जगह- जगह पहुँच कर पौधारोपण करने के लिए प्रेरित कर पौधारोपण करवाता है वो बहुत ही सराहनीय कार्य है,आज से लगभग 7 वर्ष पूर्व एक छोटी सी बच्ची के निवेदन ने इस युवा की सोच ही बदल डाली क्योंकि उस बच्ची ने हाथ जोड़कर सिर्फ इतनी बात कही कि भईया आपकी बहुत बड़े बड़े लोगों से पहचान है तो आप उन लोगों से मेरा एक संदेश दे दिया करिए, बच्ची ने बताया कि आप सभी को पौधे लगाने के लिए आग्रह कीजिए, तभी से इस युवा समाजसेवी ने इस विषय को मूल आधार बनाते हुए इस पर कार्य करना प्रारंभ किया, अभी तक लगभग 1150 पेड़ों को लगाने के साथ साथ 480 पेड़ को संरक्षित भी किया,
इस सराहनीय कार्य को समाजसेवी अवधेश सिंह व सुशील जायसवाल ग्राम प्रधान वजीरगंज, हीरालाल वर्मा ने सराहनीय बताया, चन्दन वर्मा ने बताया यह कार्य हर वर्ष उनके जन्मदिवस 7 जुलाई पर किया जाता था लेकिन केंद्रीय मंत्री कीर्तिवर्धन सिंह के पिता आनंद सिंह की मृत्यु हो जाने की वजह से कार्यक्रम स्थगित किया गया था, इस दौरान सुमेधा वर्मा,हेमंत,रामायण शुक्ला, अंकित वर्मा, शिवपूजन पांडेय , कांस्टेबल भूपेंद्र प्रताप, कांस्टेबल लालू प्रसाद वर्मा व अन्य लोग उपस्थित रहे,