स्वच्छ भारत मिशन की धज्जियां उड़ा रहा है सफाई कर्मी प्रधान की लापरवाही का खामियाजा भुगतना पर रहा है आम जनमानस को
राकेश सिंह
जनपद गोंडा के विकास खंड बभनजोत अन्तर्गत ग्राम पंचायत सुकरौली के मजरा घनश्याम पुर में सफ़ाई कर्मचारी स्वच्छ भारत मिशन की धज्जियां उड़ानें से बाज़ नहीं आ रहा है।जबकि स्वच्छ भारत मिशन के तहत् साफ़ सफाई सरकार की पहली प्राथमिकता है लगभग लगभग सभी गांव खेड़े कस्बे में सरकार सफाई कर्मचारी नियुक्त कर कर रखी है कि साफ़ सफाई बना रहे गंदगी से फैलने वाली बीमारियों का खतरा न रहे।
जब मीडिया की टीम सुकरौली ग्राम पंचायत के मजरा घनश्याम पुर में पहुंची तो देखा कि गांव की गलियों में बड़ी बड़ी घास लहरा रही है इस संबंध में ग्रामीणों से जानकारी लेने का प्रयास किया गया तो गांव के ही छेत्र पंचायत सदस्य संजय सिंह ने बताया कि गांव में सफ़ाई तो दूर की बात है झांकना भी नहीं पसंद करते सफाई कर्मचारी। वहीं इस संबंध में कपिल देव जयसवाल ने बताया कि गली में इतनी झाड़े उग आईं हैं इस बरसात के मौसम में ज़हरीले सांप बिच्छू का भी खतरा बना रहता है अमरसिंह ने बताया कि सफाई कर्मचारी को हम कभी देखे ही नहीं कि कब सफाई करने आता है। वहीं इस संबंध में जब ग्राम प्रधान सुनील चौरसिया दूरभाष पर वार्तालाप हुई तो उन्होंने बताया कि कुछ राजनीतिक रसूख दार के सह पर सफाई कर्मचारी राम फेर गुप्ता गांव में सफ़ाई करने के लिए आने में हिला हवाली करता है।
अब आगे अगर गांव में सफ़ाई नही हुई तो पैरोल पर दस्तखत नहीं करेंगे हम।