मच्छर माफिया और इंसेफेलाइटिस नहीं अब विकास के नए मॉडल के रूप में है गोरखपुर की पहचान - विपिन सिंह
कृपा शंकर चौधरी
गोरखपुर। बुधवार को गोरखपुर ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के विधायक विपिन सिंह ने विकास खण्ड पिरौली अंतर्गत ग्रामसभा भिलोरा, चक टेल्हना, और भौवापार में ₹2990.92 लाख की सड़क परियोजनाओं का शिलान्यास किया।
इस अवसर आयोजित जनसभा को सम्बोधित करते हुए विधायक विपिन सिंह ने कहा कि केन्द्र और प्रदेश की डबल इंजन की भाजपा सरकार ने जो विकास के कार्य किए हैं इतने विकास के कार्य आजादी के बाद देश और प्रदेश में कभी नहीं हुए। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में पूरा उत्तर प्रदेश विकास के नए कीर्तिमान स्थापित कर रहा है। उन्होंने कहा कि जिस गोरखपुर की पहचान कभी मच्छर, माफिया और इन्सेफेलाइटिस से होती थी वह गोरखपुर अब विकास के नए मॉडल और पर्यटन के प्रमुख स्थलों के रूप जाना जा रहा है और यह सब सम्भव हुआ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के दृढ़ इच्छाशक्ति और दूरगामी सोच के कारण।
इस अवसर पर मुख्य रूप से भाजपा मण्डल अध्यक्ष श्रीराम पाण्डेय, पूर्व मण्डल अध्यक्ष चंद्रपाल सिंह "राही", अमित पाण्डेय, धनंजय सिंह, विपिन विश्वकर्मा, विवेक सिंह, रामभवन निषाद, शिव प्रकाश शाही "बबलू", ब्रह्मदेव निषाद, सहित बड़ी संख्या भाजपा कार्यकर्ता और स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे।