जिलेदार ने नहर का निरीक्षण किया,नहर में कुड़ा,कचरा फेकने पर जताई नारजगी
नहर विभाग ने नहर में कुड़ा, कचरा फेकने वालों से रिसीव कराया नोटिस
रिपोर्ट विनोद कुमार सोनबरसा बजार एवं जगदीशपुर।
गोरखपुर/पिपराइच ब्लाक के ग्राम पंचायत सोनबरसा बाजार में शनिवार शाम को सरदारनगर रोड पर नहर विभाग के जिलेदार संजीव सिंह ने नहर का निरीक्षण किया।और लोगों से नहर में कुड़ा,कचरा फेकने और नाली का पानी गिराने से मना करने के बावजूद न मानने पर 39 लोगों को नोटिस जारी कर रिसीव कराया।
नहर विभाग के अधिशासी अभियन्ता ने डीएम और एसडीएम को पत्र लिखकर बताया था की सोनबरसा बाजार के सरदारनगर रोड पर नहर में कजड़ा से गंदगी कर नहर अवरुद्ध कर दिया जा रहा है।जिससे ठीक तरह से किसानों तक पानी नही पहुंच पा रहा है।इस पर सींच पाल सुनील पाण्डेय व सींच पाल मोहन गुप्ता और संदीप श्रीवास्तव ने नहर के आसपास के लोगों से नहर में गंदगी न करने का अपील किया था।लेकिन लोगों के न मानने पर जिलेदार ने जारी नोटिस रिसीव कराया और लोगों से नहर में कुड़ा,कचरा न फेकने और नाली का पानी न गिराने की अपील की।और उन्होंने सम्बंधित लोगों से कहाँ की जो लोग नहर मे गंदगी करेंगे उनके खिलाफ विधिक कार्यवाही की जाएगी।यहाँ के लोगों ने वरिष्ठ अधिकारियों से नहर के पास पोल पर सीसीटीवी कैमरा लगवाने की मांग की है।इस दौरान सोनबरसा चौकीप्रभारी विवेक कुमार अवस्थी व एस आई रामचन्द्र पटेल,अंकित कुमार मय फोर्स मौके पर मौजूद रहें।