अनैतिक कार्यो में लिप्त होने का आरोप लगाकर होटलो को बन्द कराने को विधायक को दिया ज्ञापन
रिपोर्ट विनोद कुमार सोनबरसा बजार एवं जगदीशपुर।
आराजी बसडीला गाव के लोग प्रधान प्रतिनिधि सुरेंद्र मोहन के नेतृत्व में NH28 पर होटल बन्द कराने पहुचे ग्रामीण। सूचना मिलने पर होटल बन्द कर फरार हो गए संचालक।
गोरखपुर/एम्स व खोराबार थाना क्षेत्र के जगदीशपुर पुलिस चौकी अंतर्गत फोरलेन बाईपास पर रविवार को होटलों की आड़ में अनैतिक धंधा कराने का आरोप लगाकर आराजी बसडीला गांव के लोग ग्राम प्रधान प्रतिनिधि सुरेंद्र मोहन के नेतृत्व में NH 28 के बाइपास पर चल रहे होटलों को बंद कराने पहुचे।भनक लगने पर लोगों के पहुचने से पहले होटल बन्द कर संचालक फरार हो गए।इसके बाद ग्रामीणों ने विधायक ई श्रवण निषाद को पत्रक देकर इन पर कार्यवाही की मांग की।विधायक ने तुरंत इन होटलों को बंद कराने को लेकर कमिश्नर,डीएम,एसएसपी को पत्र लिखकर ऐसे होटलों पर कार्यवाही को कहा गया।
प्राप्त सूचना के अनुसार फोरलेन बाईपास लगभग दर्जन भर होटल खुले है जहां ठहरने का इंतजाम है।ग्रामीणों का आरोप है कि यहां होटल की आड़ में वेश्यावृत्ति जैसे अनैतिक कार्य हो रहे है। रविवार को दिन में प्रधान प्रतिनिधि आराजी बसडीला सुरेन्द्र मोहन के नेतृत्व में श्यामुलाल श्रीवास्तव, रौनक यादव,जयप्रकाश पाल,शैलेश यादव,प्रदीप पासवान गुड्डू चौधरी आदि सौ से अधिक की संख्या में ग्रामीण इन होटलों को बंद कराने पहुचे तो होटल संचालक होटल बन्द कर गायब हो गए ।फिर ग्रामीणों ने चौरी चौरा विधायक ई श्रवण निषाद से मिलकर पत्रक देकर बन्द कराने की मांग किया।तो तुरंत विधायक ने कमिश्नर, डीएम,और एसएसपी को पत्र लिख भेजा एवं कार्यवाही की मांग की ।