मुख्यमंत्री पोर्टल पर दिए गए प्रार्थना पत्र पर कार्रवाई नहीं होने पर उपजिलाधिकारी को दिया गया प्रार्थना पत्र
महेंद्र चौधरी झंगहा गोरखपुर
गोरखपुर। विकासखंड खोराबार के ग्राम सभा जंगल गौरी नंबर दो उर्फ अमहिया के दर्जनों लोगों ने आज उपजिला अधिकारी चौरी चौरा से मिलकर कोटेदार छोटे लाल के खिलाफ एक प्रार्थना पत्र देकर त्वरित जांच करते हुए कारवाई की मांग की है।।
जंगल गौरी नंबर दो उर्फ अमहिया निवासी टीपू सुल्तान, निजामुद्दीन ,अजीत सिंह अजय लाल ,अजय सिंह रामसिंह ,भीमल, राजेश,मुकीम,कलीम आदि अनेक लोगों के साथ उप जिला अधिकारी चौरी चौरा से मिलकर कोटेदार छोटेलाल के खिलाफ अनियमितता एवं घटतौली का आरोप लगाते हुए एक प्रार्थना पत्र दिया, जिसमें कोटेदार छोटेलाल पुत्र बेचूं प्रसाद द्वारा राशन वितरण में धांधली की जा रही है। राशन कार्ड धारक जब जाते हैं तो राशन नहीं देते हैं गाली गुप्ता देकर खदेड़ देते हैं। कार्ड धारकों का अंगूठा लगाकर राशन नहीं दिया जाता है बल्कि पहले अंगूठा लगाकर सरकारी इलेक्ट्रॉनिक कांटे पर ईट पत्थर रखकर मशीन से वजन का मिलान कर लिया जाता है बाद में बुलाया जाता है।जब कार्ड धारक राशन मांगते हैं तो बोलते हैं कि विभाग से राशन नहीं आया है। दो महीने से केवल एक बार ही राशन मिला है।
इस संबंध में उप जिलाधिकारी चौरी चौरा कुंवर सचिन सिंह ने बताया कि प्रार्थना पत्र मिला है नायब तहसीलदार और सप्लाई इंस्पेक्टर को जांच के लिए निर्देश दे दिया गया हैं। जांच के दौरान अगर कोई त्रुटि या अनियमितता मिलती है तो कोटेदार के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।