Go!
दहेज उत्पीड़न में वांछित ने किया आत्महत्या, परिवारजनों ने लगाया पुलिस उत्पीड़न का आरोप

दहेज उत्पीड़न में वांछित ने किया आत्महत्या, परिवारजनों ने लगाया पुलिस उत्पीड़न का आरोप

 कृपा शंकर चौधरी 

गोरखपुर। दहेज उत्पीड़न के मुकदमें में झंगहा  पुलिस ने आरोपितों को आए दिन बरही चौकी पर बुला कर बैठा लेना और रोज जेल भेजने की धमकी देकर प्रताड़ित कर रूपयों की मांग करने सेअजीज आकर फंदे से लटकर डीह घाट निवासी 30 वर्षीय आकाश ने  अपनी जान दे दी l 
परिजनों ने आकाश का शव घर के कमरे में पंखे से लटकता हुआ बुधवार को भोर में देखकर घटना की जानकारी डायल 112 को दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
 मंगलवार को आकाश की चाची रीता देवी ने जनसुनवाई के माध्यम से बरही पुलिस चौकी की पुलिस द्वारा प्रताड़ित तथा पैसे की मांग को लेकर शिकायत किया था। आकाश के परिजनों का आरोप है कि हम लोगों को बरही चौकी की पुलिस दिन में बुलाती है  देर शाम तक बैठा कर रुपयों की मांग करती है पैसा नहीं पाने पर जेल भेजने की धमकी देते हुए प्रताड़ित  करती है। पैसे की व्यवस्था नहीं होने पर शाम को घर भेजकर दूसरे दिन पैसे की व्यवस्था कर लाने के लिए कहती है। मंगलवार को पूरे दिन आकाश के पिता ओमप्रकाश को बरही पुलिस चौकी की पुलिस चौकी पर बैठाई रही। शाम को घर भेज दी और बुधवार को सुबह पैसे की व्यवस्था करके चौकी पर बुलाई थी।
    आकाश की शादी 9 अप्रैल 2024 को बड़हलगंज थाना क्षेत्र के खजुरी पाण्डेय गांव निवासी मोतीलाल की पुत्री कविता से हुई थी। 11 जुलाई को कविता ने ससुरालियों पर दहेज में एक लाख रूपए व बुलेट मोटरसाइकिल मांगने का आरोप लगाकर मुकदमा दर्ज करवाया था। कविता का आरोप था कि 7 जुलाई 2025 को दिन में करीब 11 बजे उसके पति आकाश, ससुर ओम प्रकाश, सास ललिता, फुफिया सास रीता देवी, ननद बिनिता, आरती, रागिनी, चचिया ससुर कमलेश ने मिलकर गाली गुप्ता व जान से मारने की धमकी देते हुए मारपीट कर कमरे में बन्द कर दिया। कविता ने घटना की जानकारी मोबाइल से अपने भाई को दिया। भाई के आने पर जेवर व कपड़ा जबरन छीन कर ससुरालियों ने रख लिया ऐसा कविता ने आरोप लगाया था। कविता की तहरीर पर झंगहा पुलिस ने बीएनएस की धारा 115(2), 352, 351(3), 127(2), 85, 3 व 4 के तहत 11 जुलाई को मुकदमा दर्ज किया था।
    पुलिस चौकी बरही के प्रभारी दीपक गुप्ता ने बताया कि पुलिस द्वारा पैसे मांगने तथा प्रताड़ित करने का आरोप गलत है। मुकदमे से सम्बन्धित लोगों को पुलिस चौकी पर बुलाकर पूछताछ किया गया है।
 मामला चाहे पुलिस द्वारा प्रताड़ित करके पैसे की मांग की हो या कुछ और ये तो जांच के बाद पता चलेगा लेकिन इन बातों से प्रताड़ित होकर आकाश ने अपनी जीवन लीला समाप्त कर लिया।

| |
Leave a comment
J90R

Comment

Advertisement

Test Sidebar Ad

क्या है तहकीकात डिजिटल मीडिया

तहकीकात डिजिटल मीडिया को भारत के ग्रामीण एवं अन्य पिछड़े क्षेत्रों में समाज के अंतिम पंक्ति में जीवन यापन कर रहे लोगों को एक मंच प्रदान करने के लिए निर्माण किया गया है ,जिसके माध्यम से समाज के शोषित ,वंचित ,गरीब,पिछड़े लोगों के साथ किसान ,व्यापारी ,प्रतिनिधि ,प्रतिभावान व्यक्तियों एवं विदेश में रह रहे लोगों को ग्राम पंचायत की कालम के माध्यम से एक साथ जोड़कर उन्हें एक विश्वसनीय मंच प्रदान किया जायेगा एवं उनकी आवाज को बुलंद किया जायेगा।

© Tahkikaat News 2017. All Rights Reserved. Tahkikaat Digital Media Pvt. Ltd. Designed By: Dizital Dreams