विधायक सरवन निषाद ने कहा होटलों मे हो रहे अनैतिक कार्यों को नहीं किया जाएगा बर्दाश्त
रिपोर्ट विनोद कुमार सोनबरसा बजार एवं जगदीशपुर गोरखपुर।
अनैतिक रूप से लिप्त होटल मालिकों पर होंगी कार्यवाही : सीओ कैंट।
गोरखपुर/खोराबार व एम्स थाना क्षेत्र जगदीशपुर पुलिस चौकी अंतर्गत के फोरलेन NH,28 के बाईपास पर मंगलवार को दिन में फोरलेन हाईवे आराजी बसडीला गांव के निकट होटलो में हो रहै अनैतिक कार्यों के विरोध में चौपाल लगाया गया। इस चौपाल कार्यक्रम में क्षेत्रिय विधायक ई.सरवन निषाद पूर्व ब्लॉक प्रमुख आनंद शाही, क्षेत्राधिकारी चौरी चौरा एवं कैंट पुलिस समेत सैकड़ो लोग उपस्थित रहे ।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक इं सरवन निषाद ने कहा कि चौरी चौरा की धरती क्रांतिकारी धरती है यह स्थान माता तरकुलही देवी का पवित्र स्थान हैं। इस स्थान पर हो रही होटलों के आड़ में अनैतिक कार्य किया जा रहा है इसको बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। भारत की संस्कृति को अपमान करने वाले जिस भाषा में समझेंगे उसी भाषा में समझाया जाएगा। इस धरती का इतिहास है कि अंग्रेज शासन करते थे यहां के लोगों ने उनको भी भगा दिया। बदनाम करने वाले लोगों को किसी भी कीमत पर छोड़ा नहीं जाएगा। इस लड़ाई में हम आपके साथ हैं इस लड़ाई की शुरुआत हो चुकी है।
कार्यक्रम विशिष्ट अतिथि आनंद शाही ने कहा कि प्रशासनिक अधिकारियों के सहयोग मिला तो जल्द से जल्द समस्या का समाधान हो जाएगा । क्षेत्र में दो दर्जन से अधिक होटलों में हो रहे अनैतिक कार्यों को बंद कराया जायेगा। आसपास में कई विद्यालय हैं इसका गलत प्रभाव पड़ेगा और होटलो में अवैध रूप से शराब की बिक्री की शिकायत मिल रही है तत्काल रोका जाए ।
क्षेत्राधिकार कैंट योगेंद्र सिंह ने चौपाल में जनता को आश्वस्त करते हुए कहा कि यह प्रकरण मेरे संज्ञान में आया है। सभी संचालक और होटल मालिको को बुलवाया गया था किसी भी होटल में अनैतिक कार्य र की शिकायत मिलती है तो उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करते हुए होटल को सीज कर दिया जाएगा। इस क्षेत्र में बीच-बीच में सभी होटलों में सादे वर्दी में चेकिंग अभियान भी चलता रहेगा ।
सुरेंद्र मोहन ने कहा कि हमारे क्षेत्र मे अवैध रूप से चल रहे अनैतिक कार्य लंबे समय से चल रहा है जिससे क्षेत्र बदनाम हो चुका है। आने वाली पीढ़ियों को कई कठिनाइयों का सामना करना पड़ेगा और यहां के लोगो को लड़कियों की शादी करने में भी दिक्कत आएगी। इन होटलो के खिलाफ जल्द से जल्द कानूनी कार्रवाही की जाए ।
इस अवसर पर जिला पंचयात सदस्य रामदुलार चौधरी सुरेश पासवान ग्राम प्रधान समेत सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।