Go!
दो बच्चों की मां का छत की कुंडी से लटकता शव पुलिस की मौजूदगी में उतारा गया

दो बच्चों की मां का छत की कुंडी से लटकता शव पुलिस की मौजूदगी में उतारा गया


महेंद्र चौधरी झंगहा गोरखपुर 

झ़ंगहा गोरखपुर 17 जुलाई।झंगहा थाना क्षेत्र के ग्राम सभा झंगहा गांव निवासी राजेश यादव की लगभग पैंतीस वर्षीया पत्नी सपना यादव द्वारा आज दिन में करीब दो बजे अपने झ़ंगहा चौराहा स्थित मकान के छत की कुंडी में दुपट्टे का फंदा लगाकर आत्महत्या करने का सनसनीखेज समाचार मिला है।
झ़ंगहा पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। 

प्राप्त विवरण के अनुसार राजेश यादव अपनी पत्नी पैंतीस वर्षीया सपना एवं दो बच्चों के साथ झंगहा चौराहे पर स्थित अपने निजी मकान में रहते हैं। 
गुरुवार को राजेश यादव के दोनों बच्चे स्कूल चले गए थे पत्नी सपना अकेले घर में थी करीब 2:00 बजे बच्चे जब स्कूल से वापस आए तो अपनी मां को आवाज़ दिए लेकिन कोई उत्तर नहीं मिला। बच्चों ने दरवाजा खोलना चाहा लेकिन अन्दर से दरवाजा बंद था इसकी सूचना बच्चों ने अपने पिता राजेश को दिया और राजेश ने इसकी सूचना अपने बड़े भाई रामबेलाश को दिया। दोनों लोग झंगहा स्थित अपने मकान पर पहुंचे दरवाजा खोलने का प्रयास किया लेकिन दरवाजा अंदर से  बंद था,किसी अनहोनी की आशंका के नाते दरवाजा परिजनों ने तोड़ दिया अन्दर देखा कि राजेश की पत्नी का शरीर दुपट्टे के सहारे पंखे से लटका हुआ है।  इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को परिजनों द्वारा दिया गया मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को नीचे उतारा। रामबेलास ने घटना की जानकारी सपना यादव के मायके को भी दे दी। झंगहा पुलिस ने तत्काल मौके पर पहुंचकर शव को नीचे उतारा। मौके पर पहुंची फॉरेंसिक टीम ने भी जांच पड़ताल किया । 
 परिजनों के अनुसार राजेश यादव की पहली पत्नी की मौत ब्रेन ट्यूमर के कारण मायके में ही  हो गई थी जबकि दूसरी शादी देवरिया जिले के भलुअनी थानाक्षेत्र के भईया फुलवरिया में सपना यादव के साथ वर्ष 2011में हुआ था । सपना यादव के दो बेटे पार्थ 12 वर्ष और उत्कर्ष 6 के 
वर्ष है । दोनों बच्चों का रो-रो कर बुरा हाल है ।
 
थानाध्यक्ष झंगहा जयंत कुमार सिंह से बात करने पर बताया गया  कि पुलिस के पहुंचने से पहले परिजनों द्वारा बंद दरवाजे को तोड़ दिया गया था । शव को पुलिस की मौजूदगी में नीचे उतारा गया ।
पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम परीक्षण के लिए भेज दिया है ।

| |
Leave a comment
UTAT

Comment

Advertisement

Test Sidebar Ad

क्या है तहकीकात डिजिटल मीडिया

तहकीकात डिजिटल मीडिया को भारत के ग्रामीण एवं अन्य पिछड़े क्षेत्रों में समाज के अंतिम पंक्ति में जीवन यापन कर रहे लोगों को एक मंच प्रदान करने के लिए निर्माण किया गया है ,जिसके माध्यम से समाज के शोषित ,वंचित ,गरीब,पिछड़े लोगों के साथ किसान ,व्यापारी ,प्रतिनिधि ,प्रतिभावान व्यक्तियों एवं विदेश में रह रहे लोगों को ग्राम पंचायत की कालम के माध्यम से एक साथ जोड़कर उन्हें एक विश्वसनीय मंच प्रदान किया जायेगा एवं उनकी आवाज को बुलंद किया जायेगा।

© Tahkikaat News 2017. All Rights Reserved. Tahkikaat Digital Media Pvt. Ltd. Designed By: Dizital Dreams