गोरखपुर -: सरकारी स्कूल में पढ़ने वाले बच्चे की करंट से हुई मौत, जिम्मेदार कौन बन गया है यक्ष प्रश्न
कृपा शंकर चौधरी
गोरखपुर के विकासखंड ब्रम्हपुर स्थित रामपुरा प्राथमिक विद्यालय के पांचवी कक्षा के विद्यार्थी की करंट लगने से हुई मौत का जिम्मेदार कौन यक्ष प्रश्न बन गया है। जहां एक तरफ शिक्षा विभाग द्वारा कहा जा रहा है कि स्कूल परिसर में ट्रांसफार्मर हटाए जाने के संबंध में विद्युत विभाग को विगत 2022 से बताया गया है। दूसरी तरफ विद्युत विभाग द्वारा यह कहकर के पल्ला झाड़ लिया जा रहा है कि एस्टीमेट के संबंध में शिक्षा विभाग को अवगत कराया गया था किंतु पैसे का भुगतान नहीं होने के कारण शिफ्टिंग का काम नहीं हो सका। कुल मिलाकर इन दोनों विभागों के आपसी उदासीन रवैए का खामियाजा विद्यालय में पढ़ने वाले कक्षा पांचवी के छात्र को जान गवा कर देनी पड़ी है। यदि अब भी भी विभाग चेतता है तो तू भी बच्चों की जान वापस नहीं आ सकती है।
मामला झंगहा थाना क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय रामपुरा की है जहां करंट की चपेट में आने से पांचवीं में पढ़ने वाले एक छात्र की मौत हो गई। गुरुवार को अपराह्न 1.50 बजे छुट्टी होने पर छात्र अपने घर के लिए निकला था। परिसर में रखे गए ट्रांसफार्मर के पोल के स्टेक में करंट आने से यह हादसा हुआ। छात्र की मौत की सूचना मिलते ही गांव में कोहराम मच गया। स्कूल प्रशासन और बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए ग्रामीणों ने दो घंटे तक शिक्षकों को स्कूल में बंधक बनाए रखा। सूचना पर पहुंची पुलिस और प्रशासन के साथ विधायक ने समझाकर ग्रामीणों को शांत कराया और शव को कब्जे में लिया।
रामपुरा गांव निवासी प्रमोद का दस साल का बेटा अंकित गांव के प्राथमिक विद्यालय में कक्षा पांच का छात्र था। स्कूल की प्रधानाध्यापिका सरवर जहां अंसारी ने बताया कि स्कूल की छुट्टी के बाद घर जाने के लिए बच्चे भागते हुए निकले, इसी दौरान अंकित ने जिस पोल पर ट्रांसफार्मर रखा है, उसके स्टेक को पकड़ लिया। उसमें करंट आने से वह घायल हो गया। उसे पीएचसी ब्रह्मपुर ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। स्थानीय लोगों का कहना है कि उस ट्रांसफार्मर के कारण अगल-बगल के पेड़ों में भी विद्युत उतरता था जिससे कुछ दिन पहले ही उन पेड़ों को कटाया गया था।