मोटरसाइकिल सवार को ट्रक ने मारा ठोकर एक गंभीर
कमलेश कुमार मोतीराम अड्डा गोरखपुर
मोतीराम अड्डा -: ग्राम सभा झंगहा के वंशक्ति टोला पेट्रोल पंप पर पेट्रोल भरा कर निकल रहे ट्रक ने सामने से आ रहे मोटरसाइकिल सवार को ठोकर मार दिया। दुर्घटना में मोटरसाइकिल सवार सहित वृद्ध को गंभीर चोट आई है। मौके पर पहुंचे 112 द्वारा दोनों घायलों को एम्बुलेंस से अस्पताल पहुंचाया गया।
जानकारी अनुसार जोधपुर बाढन निवासी श्रीराम निषाद एक वृद्ध सहित रिस्तेदारी में रूद्रपुर जा रहें थे। झंगहा के वनस्पति टोला के सामने स्थित पेट्रोल टंकी से अचानक निकल ट्रक के द्वारा उन्हें ठोकर मार दी गई जिससे उनको चोट आई है और साथ में जा रहे वृद्ध गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।