मोतीराम अड्डा में शनिवार को घायल व्यक्ति की इलाज दौरान मौत
कमलेश कुमार मोतीराम अड्डा गोरखपुर
गोरखपुर। खोराबार थानाक्षेत्र के रामनगर करजहां निवासी विनय शंकर प्रजापति ( 25) पुत्र श्यामलाल प्रजापति की इलाज के दौरान मौत हो गई।
वह शनिवार की रात्रि झंगहा थानाक्षेत्र के मोतीराम अड्डा में सड़क हादसे में घायल हो गए थे जिनका इलाज लखनऊ में चल रहा था ,इलाज के दौरान उनकी रविवार को सुबह मौत हो गयी। वह विद्युत विभाग में संविदाकर्मी था और पांच भाइयों में सबसे छोटा एवं अविवाहित था। उसकी मौत से परिवार में कोहराम मच गया।