बी आर सी सरदार नगर एफ एल एन प्रशिक्षण का समापन
राकेश कुमार सरदार नगर गोरखपुर
गोरखपुर। बी आर सी सरदार नगर सभागार में निरन्तर चल रहे एफ एल एन व एनसी ई आरटी पाठ्यपुस्तको पर आधारित प्रशिक्षण का समापन हुआ प्रशिक्षण मे इस बैच में सौ प्रतिभागियो ने प्रशिक्षण प्राप्त किया संदर्भ दाता विनय धर द्विवेदी (एआरपी) विनय सिंह (एआरपी)विवेक सिंह सहायक अध्यापक, मायापति सहायक अध्यापक, भुवनेश्वर, सहायक अध्यापक ने बहुत ही तार्किक व बेहतर ढंग से प्रशिक्षण दिया ।प्रशिक्षण में कक्षा 1,2,3 की एनसीआर आधारित पाठ्यपुस्तको पर संदर्शिका आधारित शिक्षण कक्षा 4,5 का 42 दिवसीय उपचारात्मक शिक्षण सतूर पुस्तक आधारित अंग्रेजी भाषा का प्रशिक्षण भाषा एव गणित के विभिन्न सिद्धांतो यथा ब्लेंडिग ग्रीड प्रयोग जी आर आर फोर ब्लाक शिक्षण टी एल एम प्रिंट रिच सामाग्री प्रयोग प्रक्रियात्मक प्रवाह के साथ अनेक शिक्षण कौशल पर चर्चा की गयी । इस अवसर पर समापन सम्बोधन में खण्ड शिक्षा अधिकारी सरदार नगर जितेंद्र कुमार गौड ने प्रतिभागीयो से अपील किया की प्रशिक्षण से प्राप्त ज्ञान का अपने विद्यालय में पूर्ण रूप से पालन करे जिससे सभी विद्यालय निपुण हो सके । प्रशिक्षण अवधि में बीच-बीच में शिक्षक प्रतिनिधि एव शिक्षक नेता प्रतिभागीयो का मार्ग दर्शन करते रहे । जिसमे ब्लाक मंत्री अनिल चन्द एव संतोष गिरि उत्सहा बर्धन किया सम्पूर्ण प्रशिक्षण की रूप रेखा एव प्रबंधन चन्द्र प्रकाश शुक्ल द्वारा प्रभावी ढंग किया गया।
समस्त अध्यापक व अध्यापिका उपस्थित रहे ।