ग्राम सभा जगपुर में काले बन्दर के काँटने से दो लोग घायल
रिपोर्ट विनोद कुमार सोनबरसा बजार एवं जगदीशपुर, गोरखपुर।
गोरखपुर/एम्स थाना क्षेत्र के ग्राम सभा जगपुर में काले बन्दर के आतंक से लोग भयभीत है। काले बन्दर के काँटने से एक महिला और एक अधेड़ घायल हो गए।वही बन्दर के आतंक से भयभीत होकर भाग रहा युवक घायल हो गया। इसी क्षेत्र के जगपुर निवासिनी संजू देवी उम्र लगभग 35 वर्ष पत्नी राजकुमार अपने दरवाजे पर बैठी थी उनको काले बन्दर ने दौड़ा कर काँट लिया और शनिवार की सुबह यही के निवासी सीताराम प्रसाद उम्र लगभग 50 वर्ष पुत्र सोमई प्रसाद अपने घर के सामने टहल रहे थे उनको काले बन्दर ने दौड़ाकर काँट लिया।वही पर यही के मुन्नीलाल उम्र लगभग 35 वर्ष पुत्र घामु प्रसाद बन्दर को देखकर भयभीत होकर भागने लगें जिससे गिरकर घायल हो गए।तीनो घायलों के परिजनों ने अस्पताल में इलाज कराया।आसपास के गांव के लोग काले बन्दर के भय से जगपुर गांव में प्रवेश नही कर रहे है।और गांव के लोगों को जरुरी सामान लेने के लिए गांव के 10 से 15 युवक लाठी डंडे के साथ झुंण्ड बनाकर गांव के बाहर जा रहें है।जब 20से 25 लोग मिलकर बन्दर को गांव से बाहर भगाने की कोशिश कर रहे है तो बन्दर कही पेड़ो पर छिपकर बैठ जा रहा है।मौका मिलते ही बन्दर लोगों के घरों में घुसकर काँट ले रहा है।चार दिन से काले बन्दर के आतंक से पुरे गांव के लोग भयभीत है। बन्दर के भय से उनका रात और दिन एक सामान हो गया है।गांव के लोगों ने शीघ्र वन विभाग से आतंकी बन्दर को पकड़कर ले जाने की मांग की है।