सपा नेता हफीज मलिक ने पी डी ए पंचायत का किया आयोजन।
सपा नेता हफीज मलिक ने पी डी ए पंचायत का किया आयोजन।
राकेश सिंह
बभनजोत (गोंडा)बभनजोत ब्लॉक के राघव बस्ती में पी डी ए पंचायत का आयोजन हुआ ।जिसमें हफीज मलिक ने बोलते हुए कहा है कि भाजपा सरकार में महंगाई चरम सीमा पर है किसान यूरिया खाद के लिए धूप और गर्मी में भीड़ में लाइन में खड़ा है लेकिन फिर भी खाद नहीं मिल रही है ऐसे में किसान की फसल खराब हो रही है अगर 2027 में सपा की सरकार बनती है तो पूरे प्रदेश में उर्वरक की कमी कहीं नहीं होगी। भाजपा वोट चोरी के बल पर ही सरकार बनती है। और बोलते हुए कहा कि भाजपा पिछड़े दलित अल्पसंख्यक को खत्म करना चाहती है बाबा साहब अंबेडकर के संविधान को भी खत्म करना चाहती है 2027 में सपा की सरकार बनी तो सभी को सम्मान मिलेगा। इस मौके पर अनिल गुप्ता ,सुनील शर्मा, राजू सोनी, तौसीफ,नौशाद, छोटन ,बबलू,और सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित रहे।