सड़क पर बहते गंदे पानी से छात्र सहित राहगीर परेशान
रिपोर्ट - विनोद कुमार सोनबरसा बाजार गोरखपुर
गोरखपुर। ग्राम सभा सोनबरसा एवं रामूडीहा के सफाईकर्मियों द्वारा नाली की सफाई नहीं करने से बरसैनी मार्ग पर राहगीरों सहित स्कूली बच्चों पर आफत आ गई है। हालत यह है कि सड़क पर नाली का गंदा पानी उफान मार रहा है जिसके कारण आने जाने वालों राहगीरों सहित स्कूली बच्चों को परेशानी हो रही है। लगातार पानी जमा रहने से सड़क धंस गई है और गड्ढे में जमा गंदे पानी का छींटा पड़ने से कपड़े खराब हो रहे हैं।
स्थानीय निवासी मकसूद अहमद,रोशन प्रजापति राजू भूज, देवदत्त वर्मा, चंद्रशेखर सिंह द्वारा नाली की सफाई और सड़क रिपेयर कराने की मांग की गई है।