डीजी भवन/ निर्माण ने किया महिला पीएएसी बटालियन व पुलिस प्रशिक्षण केंद्र का निरीक्षण
पिपराइच थाना क्षेत्र के कोनी में बन रहा है महिला पीएसी बटालियन व पुलिस प्रशिक्षण केंद्र
रिपोर्ट विनोद कुमार सोनबरसा बजार एवं जगदीशपुर गोरखपुर।
गोरखपुर/पिपराइच थाना क्षेत्र के कोनी गाव में बन रहे। महिला पीएसी बटालियन व पुलिस प्रशिक्षण केंद्र को बुधवार दोपहर बाद पुलिस विभाग के डीजी निर्माण ने निरीक्षण कर हो रहे निर्माण कार्यो का जायजा लिया।
बताते चले कि कोनी गाव में महिला पीएएसी बटालियन व पुलिस प्रशिक्षण केंद्र हेतु भवनों का निर्माण चल रहा है।बुधवार के दोपहर बाद पुलिस विभाग के डीजी भवन/ निर्माण डॉ.के.एस. प्रताप कुमार ने कोनी गाव पहुचकर हो रहे निर्माण कार्य का जायजा लिया।तथा अपने मातहतों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
इस मौके पर विभागीय अधिकारी,निर्माण कार्य मे लगे लोग,तथा पिपराइच पुलिस मौके पर मौजूद रही।