घायल के इलाज के लिए बैंकाक से भेजी गई आर्थिक सहायता
डेस्क न्यूज़
बैंकाक में रहने वाले चौरीचौरा क्षेत्र के लोगों ने मानवीय संवेदना का मिशाल कायम किया है। बीते 25 अगस्त को दुर्घटना में घायल एक युवक के इलाज के लिए 35 हज़ार की धनराशि भेजा है।
ब्रह्मपुर ब्लॉक के मठिया निवासी राजेश यादव, सिंहपुर निवासी व पूर्व प्रधान गोपाल भाई ने बताया कि ग्राम पंचायत क्षेत्र के डीहघाट निवासी गोले साहनी के पुत्र शिवम बीते दिन मार्ग दुर्घटना में गम्भीर रूप से चोटिल हो गए थे। जिन्हें मेडिकल कॉलेज गोरखपुर से लखनऊ रेफ़र कर दिया गया था। जिनका इलाज एसवीएम हॉस्पिटल में चल रहा है। साहनी परिवार की आर्थिक स्थिति मजबूत नही होने के कारण इलाज में कठिनाई आ रहा था। इलाज़ की गंभीरता को समझते हुए बैंकाक से अपने सहयोगी साथियों ने 35 हज़ार की आर्थिक मदद किया है। सहयोग राशि को शनिवार को आशुतोष यादव को लखनऊ भेजकर उन्हें सहयोग राशि दिया गया। राजेश यादव ने बताया कि युवा साथी देवांश राय सहित तमाम साथियों के सहयोग से इलाज़ कार्य सफलता पूर्वक चल रहा हैं।