मार्शल आर्ट में डा० राजकुमार मौर्य हुए नेशनल ज्यूरी व प्रतिभा बनी नेशनल रेफरी
मार्शल आर्ट में डा० राजकुमार मौर्य हुए नेशनल ज्यूरी व प्रतिभा बनी नेशनल रेफरी
विनोद कुमार सोनबरसा बाजार गोरखपुर
सोनबरसा, गोरखपुर। तमो मार्शल आर्ट फेडरेशन, इण्डिया के तत्वाधान में महाराजगंज के शिकारपुर स्थित विभा पैलेस में आयोजित दो दिवसीय टेक्निकल सेमिनार में डा. राजकुमार मौर्य पुत्र श्री रामशक्ल मौर्य निवासी ग्राम रजही, थाना एम्स गोरखपुर मार्शल आर्ट में नेशनल ज्यूरी ( जज) और प्रतिभा पुत्री श्री प्रहलाद निवासी पिपारही थाना अहिरौली कुशीनगर नेशनल रेफरी हुई। उक्त सेमिनार में देश के विभिन्न प्रदेशों से 80 खिलाड़ी और कोच भाग लिए जिसमें डा.राजकुमार मौर्य नेशनल ज्यूरी व प्रतिभा नेशनल रेफरी मे सफल हुए। उक्त सेमिनार में महाराजगंज की क्रीड़ा अधिकारी श्रीमती सरिता रानी मुख्य अतिथि रही।
तमो मार्शल आर्ट फेडरेशन, इंडिया के फाउंडर व प्रेसिडेंट श्री राघवेंदर सिंह ने डा.राजकुमार मौर्य और प्रतिभा को प्रमाण -पत्र व स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। डा.राजकुमार मौर्य बंसी सिंह इन्टर कॉलेज रामुडीहा, लेडी प्रसन्न कौर इन्टर कालेज बसडिला, गोरखपुर और एस सी बॉस पब्लिक स्कूल सुकरौली, कुशीनगर सहित विभिन्न विद्यालयों के प्रांगण में ताइक्वांडो/मार्शल आर्ट का प्रशिक्षण दे रहे है। प्रतिभा डा. राजकूमार मौर्य के मार्गदर्शन में प्रशिक्षण प्राप्त कर रही है।
इस उपलब्धि पर डा.राजकुमार मौर्य व प्रतिभा को राजेंद्र चौहान, बालेश्वर चौहान, विश्वनाथ मौर्य, गीतांजली मौर्य, जनक सिंह, वंदना सिंह, शिवकुमार मौर्य, अनिकेत, गौतम मौर्य, डा. राधेश्याम विश्वकर्मा, डा. दिनेशमणि त्रिपाठी, सी पी सिंह, विद्या, गुड्डू मौर्य, बृजेश सिंह, निशा गुप्ता, अशोक पासवान,मुन्ना सिंह, रामलाल पासी, धर्मेंद्र प्रजापति, प्रमोद सिंह, सीमा, रामकृपाल भारती, स्वेता गुप्ता आदि ने बधाई दी और उज्जवल भविष्य की कामना किया।
गोरखपुर आगमन पर नेशनल ज्यूरी डा. राजकुमार मौर्य और नेशनल रेफरी प्रतिभा का भव्य स्वागत किया जाएगा।