सोशल मीडिया पर फेक अकाउंट्स की होगी धरपकड़, मुख्यमंत्री ने दिए कड़े निर्देश
लखनऊ ब्यूरो
लखनऊ। मुख्यमंत्री ने अफवाह और फेक न्यूज फैलाने वालों पर नकेल कसने के लिए प्रशासन व पुलिस को सख्त निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा है कि सोशल मीडिया पर चौकसी बढ़ाई जाए और फेक अकाउंट बनाकर माहौल खराब करने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाए।
मुख्यमंत्री ने स्पष्ट किया कि किसी भी घटना के सही तथ्य समय पर लोगों तक पहुँचाना बेहद ज़रूरी है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सोशल व डिजिटल मीडिया के माध्यम से तथ्यों को तुरंत साझा किया जाए, ताकि शरारती तत्वों की ओर से फैलाए जाने वाले भ्रम और उत्तेजना को रोका जा सके।
मुख्यमंत्री ने आगाह किया कि कुछ शरारती तत्व दूसरे संप्रदाय के लोगों को अनावश्यक रूप से भड़काने की कुत्सित कोशिश कर सकते हैं। ऐसे मामलों पर विशेष नजर रखने के निर्देश दिए गए हैं।
उन्होंने कहा कि किसी भी अप्रिय घटना की सूचना पर जिलाधिकारी और पुलिस कप्तान स्वयं मौके पर पहुँचें। संवेदनशील प्रकरणों में वरिष्ठ अधिकारी ही लीड करेंगे, जिससे हालात पर तुरंत नियंत्रण पाया जा सके और अफवाहों पर रोक लगे।
मुख्यमंत्री ने साफ कहा कि शासन और प्रशासन की प्राथमिकता सामाजिक सौहार्द बनाए रखना है। अफवाह फैलाने वालों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा।