थाना प्रभारी की अध्यक्षता में दुर्गा पूजा समितियों की बैठक सम्पन्न, शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील
निज प्रतिनिधि
गोरखपुर, खोराबार आगामी दुर्गा पूजा पर्व को लेकर थाना खोराबार में शनिवार को पूजा समितियों की बैठक आयोजित हुई। बैठक की अध्यक्षता थाना प्रभारी इत्यानंद पांडेय ने की।
बैठक में मूर्ति स्थापना से लेकर विसर्जन तक की तैयारियों पर चर्चा हुई। थाना प्रभारी ने समितियों को निर्देश दिया कि भीड़-भाड़ और आग से बचाव के उपाय करें तथा सड़कों पर जाम की स्थिति न बनने दें।
उन्होंने अपील की कि विसर्जन के दौरान मदिरा सेवन से परहेज करें और छोटी-छोटी बातों पर विवाद से बचें। किसी भी तरह की गलत हरकत करने वालों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
इस अवसर पर उप निरीक्षक, कांस्टेबल और क्षेत्र की सैकड़ों पूजा समिति के सदस्य उपस्थित रहे।