सांसद रवि किशन हुए भावुक, मोदी जीवन प्रदर्शनी का किया अवलोकन
कृपा शंकर चौधरी
गोरखपुर: सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम के तहत सोमवार को रानीडीहा स्थित भाजपा जिला कार्यालय में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जीवन पर आधारित विशेष प्रदर्शनी का अवलोकन गोरखपुर के सांसद और फिल्म स्टार रवि किशन ने किया।
प्रदर्शनी का अवलोकन करते हुए सांसद रवि किशन ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी का जीवन संघर्ष, समर्पण और राष्ट्रसेवा की मिसाल है। उन्होंने बताया कि इस प्रदर्शनी में मोदी जी की साधारण परिवार से लेकर विश्व मंच पर भारत को नई पहचान दिलाने तक की प्रेरणादायक यात्रा को दर्शाया गया है।
रवि किशन ने प्रधानमंत्री की दूरदर्शी नीतियों की भी सराहना की और बताया कि आधारभूत संरचना, डिजिटल इंडिया, महिला सशक्तिकरण, स्वच्छता, स्वास्थ्य, शिक्षा और स्टार्टअप्स में हुई उल्लेखनीय प्रगति उनके नेतृत्व का परिणाम है। उन्होंने कहा कि इन उपलब्धियों ने भारत को विश्व स्तर पर आत्मनिर्भर और सम्मानित राष्ट्र के रूप में स्थापित किया है।
सांसद ने कहा कि यह प्रदर्शनी प्रत्येक नागरिक को प्रधानमंत्री मोदी के जीवन मूल्यों और कार्यशैली से सीख लेने का अवसर प्रदान करती है।
कार्यक्रम में भाजपा जिला अध्यक्ष जनार्दन तिवारी, जिला उपाध्यक्ष छोटेलाल मौर्य, हरिकेश राम त्रिपाठी, ब्रह्मानंद शुक्ला, स्वतंत्र सिंह नीरज दुबे, समरेंद्र विक्रम सिंह, शिवम द्विवेदी, इंद्र कुमार निगम, आलोक पटवा, विवेकानंद शुक्ला, अरुण कुमार सिंह और चंदन त्रिपाठी सहित कई पदाधिकारी उपस्थित रहे।