सांसद रवि किशन का संकल्प: गोरखपुर एयरपोर्ट को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मिलेगा नया आयाम
कृपा शंकर चौधरी
गोरखपुर, 22 सितम्बर। गोरखपुर लोकसभा सांसद रवि किशन शुक्ला ने रविवार को गोरखपुर सिविल एयरपोर्ट पर भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (AAI) और जिला प्रशासन के साथ उच्चस्तरीय बैठक की। बैठक में एयरपोर्ट के आधुनिकीकरण, यात्री सुविधाओं के विस्तार और नई उड़ान सेवाओं की शुरुआत पर चर्चा हुई।
सांसद ने कहा कि गोरखपुर एयरपोर्ट सिर्फ एक हवाई अड्डा नहीं, बल्कि पूर्वांचल की पहचान है। इसे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर विकसित करना उनका संकल्प है।
बैठक में प्रमुख प्रस्ताव
नए टर्मिनल बिल्डिंग का निर्माण
MES स्ट्रक्चर्स का रिलोकेशन
एप्रन एक्सटेंशन कार्यों की समयबद्ध पूर्णता
जम्मू, पुणे, जयपुर, चंडीगढ़ और गोवा के लिए सीधी उड़ानों की शुरुआत
एयरपोर्ट को 24×7 संचालन योग्य बनाने की पहल
ILS (Instrument Landing System) को Cat-II स्तर तक उन्नत करने की योजना
यात्री सुविधाओं पर जोर
बैठक में एयरपोर्ट परिसर में गीता प्रेस की दुकान खोलने, हाईवे पर यात्री शेड और पेयजल व्यवस्था करने, LED बोर्ड पर एयरपोर्ट का नाम प्रदर्शित करने, मुख्य द्वार का सौंदर्याकरण करने और सभी समिति सदस्यों को वाहन पास उपलब्ध कराने का प्रस्ताव रखा गया।
सांसद ने गोरक्षपीठ की परंपरा से जोड़ते हुए गुरु गोरक्षनाथ जी की प्रतिमा लगाने और हवाई अड्डे का नाम बदलकर “महायोगी गुरु गोरखनाथ हवाई अड्डा” करने का सुझाव भी दिया।
सांसद का बयान
सांसद रवि किशन ने कहा—
“गोरखपुर एयरपोर्ट को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर विकसित करना मेरी प्राथमिकता है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मार्गदर्शन में पूर्वांचल तेजी से विकास कर रहा है। गोरखपुर जल्द ही नई उड़ानों और विश्वस्तरीय सुविधाओं के साथ एक नया कीर्तिमान स्थापित करेगा।”
बैठक में हवाई अड्डा निदेशक आर.के. पाराशर, एडीएम सिटी अंजनी कुमार सिंह, विजय कौशल सहित सलाहकार समिति के सदस्य मनीष सिंह, आलोक अग्रवाल और शांतनु सराफ मौजूद रहे।