श्री काशी अग्रवाल समाज ने अग्रसेन जयंती का शुभारंभ आरती व माल्यार्पण के साथ किया
कैलाश सिंह विकास वाराणसी
वाराणसी। नवरात्र के प्रथम दिन श्री काशी अग्रवाल समाज द्वारा अग्रसेन जयंती समारोह का शुभारंभ धूमधाम से किया गया। कार्यक्रम का आयोजन श्री अग्रसेन वाटिका, मैदागिन में हुआ, जहां समाज के वरिष्ठ पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने श्री अग्रसेन जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर आरती उतारी।
इस अवसर पर समाज के सभापति संतोष अग्रवाल, मुख्य संयोजक दीपक अग्रवाल, उपसभापति डॉ. रचना अग्रवाल, प्रधानमंत्री गौरव अग्रवाल, अर्थमंत्री राजकिशोर चंद्र अग्रवाल, मंत्री समाज शशि बाला अग्रवाल, सभापति बल्लभ दास अग्रवाल, उपसभापति धर्मेंद्र गोयल, अरविंद जैन, दिनेश गर्ग, प्रदुम शाह, पवन मित्तल, डॉ. मधु अग्रवाल, रूबी शाह, कृष्ण अग्रवाल, मनीष गुप्ता, दिव्य वैभव बंसल, सतीश भूषण अग्रवाल, हरीश अग्रवाल, दिनेश अग्रवाल (डोरी वाले), सलिल अग्रवाल, आमोद अग्रवाल, विनय अग्रवाल, गरिमा टकसाली, अर्चना अग्रवाल, भूपेंद्र अग्रवाल सहित महिला समिति की सदस्याएं भी उपस्थित रहीं।
सभा का संचालन राजकिशोर चंद्र अग्रवाल ने किया। कार्यक्रम उपरांत सभी सदस्य श्री अग्रसेन कन्या पीजी कॉलेज पहुंचे और वहां भी अग्रसेन जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की।
मुख्य संयोजक दीपक अग्रवाल ने बताया कि अग्रसेन जयंती के अवसर पर विभिन्न धार्मिक और सामाजिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।