ग्राम पंचायत मोतीराम अड्डा में स्वच्छता शपथ, मानव श्रृंखला और जनजागरूकता से गूंजा अभियान
कमलेश कुमार मोतीराम अड्डा गोरखपुर
गोरखपुर। विकास खंड खोराबार के ग्राम पंचायत मोतीराम अड्डा में स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत शपथ ग्रहण और जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इस अवसर पर ग्रामीणों और बच्चों ने मिलकर स्वच्छता का संकल्प लिया और सामुदायिक भागीदारी की मिसाल पेश की।
प्राथमिक विद्यालय में बच्चों के साथ स्वच्छता संवाद आयोजित कर उन्हें अपने दैनिक जीवन में स्वच्छता को अपनाने हेतु प्रेरित किया गया। इसी क्रम में स्वच्छता बैठक हुई, जिसमें आगामी गांधी जयंती (02 अक्टूबर) पर आयोजित होने वाले स्वछोत्सव की तैयारियों पर चर्चा की गई।
ग्राम पंचायत में मानव श्रृंखला बनाकर स्वच्छता का संदेश दिया गया। ग्रामीणों ने घर-घर जाकर लोगों को स्वच्छता के महत्व से अवगत कराया और प्रतिदिन स्वच्छता अपनाने का संकल्प लिया।
ग्राम पंचायत सचिव गरिमा सिंह ने कहा कि स्वच्छता ही सेवा अभियान केवल परिवेश को स्वच्छ बनाने का प्रयास नहीं है, बल्कि यह हमारे विचारों और जीवनशैली में सकारात्मक बदलाव लाने का माध्यम भी है। उन्होंने सभी से इस अभियान को उत्सव की तरह मनाने का आह्वान किया।
वहीं ग्राम प्रधान राजु पासवान ने कहा कि गाँव को स्वच्छ और स्वस्थ रखना हमारी पहली प्राथमिकता है। दवा छिड़काव और सामुदायिक शौचालय के मरम्मत कार्य से स्वच्छता अभियान और मजबूती पाएगा।
इस अवसर पर दिनेश कुमार वीर सिंह राममिलन संगीता सुनील कुमार एवं ई रिक्शा चालक सुनील कुमार सहित स्थानीय निवासी उपस्थित रहे।