पूजा-विसर्जन में न करें हुड़दंग, ड्रोन उड़ान पर भी सतर्क रहने की सलाह
रिपोर्ट: कमलेश कुमार, मोतीराम अड्डा गोरखपुर
गोरखपुर। खोराबार थाना प्रभारी इत्यानंद पांडेय ने सोमवार को कड़जहां चौकी क्षेत्र के रामपुर गांव पहुंचकर स्थानीय लोगों के साथ दुर्गा पूजा से जुड़े विषयों पर संवाद किया। इस दौरान उन्होंने पूजा और विसर्जन के समय साउंड की आवाज, हल्ला-हुड़दंग एवं अन्य गतिविधियों पर विशेष सावधानी बरतने की अपील की।
थाना प्रभारी ने कहा कि कहीं से भी अफवाह फैलाने या विवाद की स्थिति उत्पन्न होने पर तुरंत पुलिस को सूचना दें। उन्होंने ग्रामीणों को भरोसा दिलाया कि पूजा पर्व शांति और सौहार्दपूर्ण माहौल में सम्पन्न कराने के लिए पुलिस पूरी तरह सक्रिय है।
इसके साथ ही उन्होंने रात में ड्रोन उड़ने को लेकर फैल रही खबरों पर चर्चा करते हुए ग्रामीणों से अपील की कि ऐसी किसी भी अफवाह पर ध्यान न दें और यदि वास्तविकता में ऐसी कोई गतिविधि दिखे तो तत्काल पुलिस को सूचना दें।
इस मौके पर रामपुर ग्राम प्रधान लालबचन निषाद, कड़जहां चौकी इंचार्ज आशुतोष सिंह सहित अभय निषाद , विशाल गुप्ता संतोष जायसवाल प्रवीण यादव संजय निषाद सचिन चौहान ध्रुव गुप्ता आदि स्थानीय लोग मौजूद रहे।