गणित ओलंपियाड में सरदारनगर के प्रतिभावान बच्चों का सम्मान, शिवम मौर्या बने टॉपर
राकेश कुमार सरदार नगर गोरखपुर
सरदारनगर (गोरखपुर)। बीआरसी सरदारनगर सभागार में आयोजित गणित ओलंपियाड प्रतियोगिता में कक्षा 6 से 8 तक के छात्रों का सम्मान किया गया। यह कार्यक्रम खण्ड शिक्षा अधिकारी जितेंद्र कुमार गौड़ के निर्देशन में संपन्न हुआ। प्रतियोगिता में कुल 68 छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया।
परिणाम में प्रथम स्थान कम्पोजिट विद्यालय विश्वम्भरपुर के छात्र शिवम मौर्या ने हासिल किया। वहीं द्वितीय स्थान कम्पोजिट विद्यालय भौवापार की छात्रा खुशी को मिला। तीसरा स्थान पूर्वमाध्यमिक विद्यालय सथरी की छात्रा कविता निषाद और चौथा स्थान कम्पोजिट विद्यालय देवीपुर के छात्र गोपाल कुमार ने प्राप्त किया।
इस अवसर पर वरिष्ठ शिक्षक चन्द्र प्रकाश शुक्ल, अमृत शुक्ल, हेमन्त, मायापति, प्रवीण, संगीता, संदीप, हरिश्चंद्र पाण्डेय, मुन्ना सिंह, एआरपी विनयधर द्विवेदी और विनय सिंह उपस्थित रहे।