गोरखपुर ग्रामीण विधायक विपिन सिंह ने व्यापारियों संग की जीएसटी सुधारों पर चर्चा
कृपा शंकर चौधरी
गोरखपुर। "जीएसटी बचत उत्सव" अभियान के तहत गोरखपुर ग्रामीण क्षेत्र के विधायक विपिन सिंह ने मंगलवार को रुस्तमपुर और आजाद चौक में व्यापारियों से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने पत्रक वितरित कर जीएसटी की नई दरों के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
विधायक ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दूरदर्शी नेतृत्व में किए गए जीएसटी सुधारों से रोजमर्रा की वस्तुएँ सस्ती होंगी और इसका सीधा लाभ देश के 140 करोड़ नागरिकों तक पहुँचेगा। उन्होंने इसे गरीब, युवा, किसान, महिला शक्ति, व्यापारी और एमएसएमई को सशक्त बनाने वाला कदम बताया, जो आत्मनिर्भर भारत के संकल्प को और मजबूत करेगा।
विपिन सिंह ने यह भी बताया कि केंद्र सरकार ने व्यापारियों के हितों को ध्यान में रखते हुए वर्षों से लंबित जीएसटी रिफंड जल्द जारी करने का निर्णय लिया है। इससे न केवल व्यापारियों को तत्काल राहत मिलेगी बल्कि आम जनता भी प्रत्यक्ष लाभान्वित होगी।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में यह कार्यक्रम व्यापारियों के साथ संवाद स्थापित करने का माध्यम बन गया है। व्यापारी समाज का समर्थन और विश्वास इस बात का प्रमाण है कि ये निर्णय ऐतिहासिक हैं और सभी वर्गों के लिए लाभकारी साबित होंगे।
इस मौके पर पार्षद प्रतिनिधि चन्द्रप्रकाश सिंह "गोली", पार्षद धर्मेन्द्र सिंह, पार्षद के.सी. यादव, दीपक दुबे, जगदम्बा तिवारी, दिनेश यादव, वैभव अग्रहरि, अरुण गुप्ता "निशु" सहित कई भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।