राष्ट्रीय पोषण माह के तहत गोरखपुर में पोषण रैली, रेसिपी प्रतियोगिता और क्विज का आयोजन
कृपा शंकर चौधरी
गोरखपुर। आठवां राष्ट्रीय पोषण माह (17 सितंबर से 16 अक्टूबर) के अंतर्गत मंगलवार को विकास भवन परिसर में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष माननीय श्रीमती चारु चौधरी ने हरी झंडी दिखाकर पोषण रैली के रूप में किया।
आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों द्वारा लगाए गए विभागीय स्टॉलों का निरीक्षण माननीय उपाध्यक्ष जी ने किया। इसके बाद विकास भवन सभागार में रेसिपी प्रतियोगिता आयोजित हुई, जिसमें प्रतिभागियों ने पौष्टिक आहार की विविध रेसिपी प्रस्तुत कीं। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्रीमती चारु चौधरी ने राष्ट्रीय पोषण माह के महत्व और संतुलित आहार की आवश्यकता पर अपने विचार साझा किए।
इस अवसर पर जिला कार्यक्रम अधिकारी डॉ. अभिनव मिश्रा, सभी आंगनबाड़ी कार्यकत्रियां, नव चयनित मुख्य सेविकाएं, खोराबार सीडीपीओ राहुल राय तथा अन्य सीडीपीओ मौजूद रहे। कार्यक्रम के अंतर्गत पोषण क्विज का भी आयोजन किया गया जिसमें आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने उत्साहपूर्वक प्रश्नोत्तरी में भाग लिया।
पूरे आयोजन को सफल और प्रेरणादायी बताया गया।