गोरखपुर में दुर्गा पूजा व दशहरा शांति पूर्वक संपन्न कराने को लेकर पुलिस-प्रशासन की बैठक
कृपा शंकर चौधरी
गोरखपुर। दुर्गा पूजा और दशहरा त्योहार को शांतिपूर्ण व सकुशल संपन्न कराने के लिए पुलिस-प्रशासन ने तैयारियां तेज कर दी हैं। इसी क्रम में मंगलवार को राजघाट थाने पर पीस कमेटी की बैठक आयोजित हुई। बैठक में एसपी सिटी अभिनव त्यागी, एडीएम सिटी अंजनी कुमार सिंह, सिटी मजिस्ट्रेट उत्कर्ष श्रीवास्तव और सीओ कोतवाली ओंकार दत्त तिवारी समेत कई अधिकारी मौजूद रहे। इस दौरान मूर्ति आयोजकों और डीजे संचालकों से संवाद कर सुरक्षा और व्यवस्थाओं पर चर्चा की गई।
बैठक में एसपी सिटी अभिनव त्यागी ने कहा कि लगातार पड़ रहे त्योहारों को देखते हुए पुलिस पूरी तरह अलर्ट है। पैदल मार्च, प्रतिमा स्थल और विसर्जन स्थल का निरीक्षण किया जा चुका है। सुप्रीम कोर्ट के आदेश के अनुसार डीजे साउंड का पालन कराया जाएगा। आयोजकों से अपील की गई कि वे अपने साथ वालंटियर रखें ताकि भीड़ को नियंत्रित करने में मदद मिल सके। हर प्रतिमा स्थल पर पुलिस जवान और एक बीपीओ की तैनाती होगी, जबकि ड्रोन कैमरे से निगरानी की जाएगी। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि असामाजिक तत्वों पर पुलिस की कड़ी नजर है और पिछले 5 वर्षों का रिकॉर्ड खंगालकर संदिग्ध व्यक्तियों पर पाबंदी लगाई जाएगी।
एडीएम सिटी अंजनी कुमार सिंह ने कहा कि लोगों की समस्याओं के समाधान के लिए नगर निगम और पीडब्ल्यूडी को निर्देशित किया गया है, खासकर निर्माण कार्य के मलबे को हटाने के लिए।
बैठक में थाना प्रभारी सदानंद सिन्हा, वरिष्ठ उपनिरीक्षक अरविंद कुमार राय, पाण्डेयहाता चौकी इंचार्ज पप्पू राय, बसंतपुर चौकी इंचार्ज उमाशंकर कनौजिया, अमरूतबाग चौकी इंचार्ज ज्ञानेंद्र प्रताप सिंह, नौसढ़ चौकी इंचार्ज विजय कुमार सिंह समेत बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी व अधिकारी मौजूद रहे।