ग्रामीण चिकित्सक एसोसिएशन 7 वा स्थापना दिवस बड़े धूमधाम से मनाया
उपेन्द्र कुमार पांडेय
आजमगढ़::: जमुड़ी शाहगढ़ स्थित फाइव स्टार फैमिली रेस्टोरेंट में ग्रामीण चिकित्सा के संगठन का सातवां स्थापना दिवस बड़े धूमधाम से मनाया गया। जिसमें शहर के सम्मानित चिकित्सा डॉ नितिन सिंह, डॉक्टर पंकज यादव ,डॉक्टर फिरोज अहमद ,डॉक्टर विजय त्रिपाठी आदि डॉक्टर उपस्थित हुए। ग्रामीण चिकित्सा के संगठन के प्रदेश अध्यक्ष डॉ अनिल कुमार गौड़ ने बताया कि आज उत्तर प्रदेश में ग्रामीण क्षेत्रों में प्रेक्टिस करने वाले डॉक्टरों का एक परिवार है जिसका नाम ग्रामीण चिकित्सा के संगठन है जो लगातार 7 सालों से आप लोगों के हक और अधिकार के लिए लगातार लड़ रहा है जिसमें आप लोगों की सहभागिता नितांत आवश्यक है वहीं कार्यक्रम को संचालित करते हुए प्रदेश सचिव डॉक्टर शैलेंद्र सिंह ने बताया कि हम लोग एक प्रतिनिधि मंडल बनाकर के लगातार गांव में सेवा दे रहे चिकित्सकों की शोषण और उनके ऊपर हो रहे अत्याचार को देखते हुए वर्तमान सरकार से या मांग करते हैं कि इन डॉक्टरों को जिले स्तर पर प्रशिक्षण दिलाकर इनको प्रमाण पत्र दिया जाए जिससे यह बिना किसी शोषण के प्राथमिक उपचार कर सकें। इस मौके पर डॉक्टर एसपी सिंह, डॉक्टर ओम विजय तिवारी ,डॉक्टर अमर चौहान ,डॉक्टर लब चौहान ,डॉक्टर प्रवीण चौहान, डॉ अशोक चौहान, डॉक्टर एमके सिंह, डॉ विशाल आदि लोगों उपस्थित रहे।