गोरखपुर। विकास खंड खोराबार के रामपुर (रा) में ग्राम चौपाल, फैमिली कार्ड पर चर्चा
कमलेश कुमार मोतीराम अड्डा गोरखपुर
गोरखपुर। विकासखंड खोराबार के ग्राम सभा रामपुर (रा) स्थित पंचायत भवन में शुक्रवार को ग्राम चौपाल का आयोजन किया गया। चौपाल का मुख्य विषय सरकार द्वारा बनाए जा रहे फैमिली कार्ड और उसकी उपयोगिता रही, साथ ही ग्राम पंचायत की विभिन्न समस्याओं व योजनाओं पर भी चर्चा हुई।
ग्राम पंचायत अधिकारी गरिमा सिंह ने चौपाल को संबोधित करते हुए कहा कि फैमिली कार्ड का उद्देश्य भविष्य में बेहतर योजनाएं बनाना है, जिससे हर परिवार को सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं का सीधा लाभ मिल सके। उन्होंने बताया कि फैमिली कार्ड बनने से पेंशन, आवास, जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र जैसी मूलभूत जरूरतें आसानी से पूरी हो सकेंगी। उन्होंने कहा कि फैमिली कार्ड बनवाने के लिए आधार कार्ड और उससे जुड़ा मोबाइल नंबर आवश्यक है। ग्रामीण अपने पंचायत भवन में तैनात कर्मचारियों से कार्ड बनवा सकते हैं।
चौपाल के दौरान महिला समूह के गठन, आवास, मनरेगा कार्यों और ग्राम पंचायत की अन्य समस्याओं पर भी विशेष चर्चा की गई। यह पूरा कार्यक्रम विकसित भारत-विकसित उत्तर प्रदेश शताब्दी संकल्प 2047 और मिशन शक्ति 5.0 के तहत पंचायती राज एवं ग्राम विकास विभाग द्वारा की जाने वाली गतिविधियों का हिस्सा रहा।
इस अवसर पर कृषि विभाग से अमुल्य निधि तिवारी, ग्राम प्रधान लाल बचन निषाद, विशाल गुप्ता, अभय निषाद, दिनेश कुमार, राजकुमार, अश्विनी साहनी, सुनीता, सरस्वती, सदानंद निषाद सहित सफाई कर्मी छोटेलाल, नीलम देवी और दिवाकर मौजूद रहे।