Go!
गोरखपुर। विकास खंड खोराबार के रामपुर (रा) में ग्राम चौपाल, फैमिली कार्ड पर चर्चा

गोरखपुर। विकास खंड खोराबार के रामपुर (रा) में ग्राम चौपाल, फैमिली कार्ड पर चर्चा

कमलेश कुमार मोतीराम अड्डा गोरखपुर 

गोरखपुर। विकासखंड खोराबार के ग्राम सभा रामपुर (रा) स्थित पंचायत भवन में शुक्रवार को ग्राम चौपाल का आयोजन किया गया। चौपाल का मुख्य विषय सरकार द्वारा बनाए जा रहे फैमिली कार्ड और उसकी उपयोगिता रही, साथ ही ग्राम पंचायत की विभिन्न समस्याओं व योजनाओं पर भी चर्चा हुई।

ग्राम पंचायत अधिकारी गरिमा सिंह ने चौपाल को संबोधित करते हुए कहा कि फैमिली कार्ड का उद्देश्य भविष्य में बेहतर योजनाएं बनाना है, जिससे हर परिवार को सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं का सीधा लाभ मिल सके। उन्होंने बताया कि फैमिली कार्ड बनने से पेंशन, आवास, जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र जैसी मूलभूत जरूरतें आसानी से पूरी हो सकेंगी। उन्होंने कहा कि फैमिली कार्ड बनवाने के लिए आधार कार्ड और उससे जुड़ा मोबाइल नंबर आवश्यक है। ग्रामीण अपने पंचायत भवन में तैनात कर्मचारियों से कार्ड बनवा सकते हैं।

चौपाल के दौरान महिला समूह के गठन, आवास, मनरेगा कार्यों और ग्राम पंचायत की अन्य समस्याओं पर भी विशेष चर्चा की गई। यह पूरा कार्यक्रम विकसित भारत-विकसित उत्तर प्रदेश शताब्दी संकल्प 2047 और मिशन शक्ति 5.0 के तहत पंचायती राज एवं ग्राम विकास विभाग द्वारा की जाने वाली गतिविधियों का हिस्सा रहा।

इस अवसर पर कृषि विभाग से अमुल्य निधि तिवारी, ग्राम प्रधान लाल बचन निषाद, विशाल गुप्ता, अभय निषाद, दिनेश कुमार, राजकुमार, अश्विनी साहनी, सुनीता, सरस्वती, सदानंद निषाद सहित सफाई कर्मी छोटेलाल, नीलम देवी और दिवाकर मौजूद रहे।

| |
Leave a comment
GTNV

Comment

Advertisement

Test Sidebar Ad

क्या है तहकीकात डिजिटल मीडिया

तहकीकात डिजिटल मीडिया को भारत के ग्रामीण एवं अन्य पिछड़े क्षेत्रों में समाज के अंतिम पंक्ति में जीवन यापन कर रहे लोगों को एक मंच प्रदान करने के लिए निर्माण किया गया है ,जिसके माध्यम से समाज के शोषित ,वंचित ,गरीब,पिछड़े लोगों के साथ किसान ,व्यापारी ,प्रतिनिधि ,प्रतिभावान व्यक्तियों एवं विदेश में रह रहे लोगों को ग्राम पंचायत की कालम के माध्यम से एक साथ जोड़कर उन्हें एक विश्वसनीय मंच प्रदान किया जायेगा एवं उनकी आवाज को बुलंद किया जायेगा।

© Tahkikaat News 2017. All Rights Reserved. Tahkikaat Digital Media Pvt. Ltd. Designed By: Dizital Dreams