सिधारी मासूम हत्याकांड : परिजनों से मिला बसपा का प्रतिनिधि मंडल, पुलिसिया कार्रवाई से नहीं दिखा संतुष्ट।
उपेन्द्र कुमार पांडेय
आजमगढ़:: सिधारी थाना स्थित पठान टोली में मासूम साजेब हत्याकांड मामले में जिलाध्यक्ष अरविंद कुमार के नेतृत्व में शबीहा अंसारी, मशहूद अहमद और अब्दुल मन्ना सहित बसपा का एक प्रतिनिधि मंडल पीड़ित परिजनों से मुलाकात कर घटना के प्रति दुःख जताया। वही परिजनों से पूरे घटनाक्रम की जानकारी लेते हुए पुलिस की कार्रवाई से संतुष्ट नहीं दिखे।
इस हत्याकांड मामले में पुलिस ने 24 घंटे के भीतर कार्यवाही करते हुए दो आरोपियों को मुठभेड़ केबदौरान गिरफ्तार कर लिया था। बावजूद पुलिसिया कार्यवाही से परिजन असंतुष्ट दिखे।