गहिरा फीडर की बिजली रातभर रही ठप, उमस भरी रात में लोग रहे बेहाल
महेंद्र चौधरी झंगहा गोरखपुर
झंगहा।अमहिया उप विद्युत वितरण खंड के अंतर्गत गहिरा फीडर की सप्लाई शनिवार रात लगभग 12 बजे से बंद हो गई। अचानक बिजली गुल होने से पूरे क्षेत्र में अंधकार छा गया और उमस भरी रात में बच्चों व बुजुर्गों को नींद पूरी तरह हराम हो गई।
ग्रामीणों ने बताया कि बिजली कटने से लोग पूरी रात पंखे-कूलर के बिना परेशान होते रहे। कई जगह छोटे बच्चों और बुजुर्गों की तबीयत बिगड़ने की स्थिति भी बन गई।
इस संबंध में विद्युत विभाग के कर्मियों ने बताया कि सप्लाई बहाल करने की कई बार कोशिश की गई, किंतु कहीं न कहीं फाल्ट होने के कारण बिजली शुरू नहीं हो सकी। उन्होंने यह भी कहा कि रात में ड्रोन की अपवाह (चोरी या दुर्घटना का खतरा) के चलते अंधेरे में घूमना सुरक्षित नहीं समझा गया।
ग्रामीणों ने बताया कि शनिवार शाम से ही बिजली की स्थिति डगमग रही थी। 5-10 मिनट के अंतराल पर लाइट आती-जाती रही, जिससे लोगों की परेशानी और बढ़ गई।
स्थानीय लोगों ने विभाग से मांग की है कि फाल्ट को तत्काल दुरुस्त कर स्थायी समाधान निकाला जाए, ताकि भविष्य में इस तरह की दिक्कतों का सामना न करना पड़े।