विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान की कार्यशाला संपन्न
खोराबार प्रतिनिधि
गोरखपुर। ग्राम पंचायत स्तर पर संचारी रोगों की रोकथाम और जनजागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से आज दिनांक 27 जून 2025 को विशेष कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस अवसर पर खंड विकास अधिकारी मोहम्मद आसिफ अखलाक एवं सहायक विकास अधिकारी (पंचायत) श्री अरविन्द सिंह की अध्यक्षता में आगामी 6 अक्टूबर से शुरू होने वाले संचारी रोग नियंत्रण अभियान की विस्तृत रूपरेखा पर चर्चा हुई और समस्त सफाई मित्रों को प्रशिक्षण दिया गया।
कार्यक्रम में स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी श्रीमती श्वेता पांडे, खंड प्रेरक आशुतोष वर्मा, सचिव श्रीमती गरिमा सिंह, श्रीमती दीप्ति मिश्रा, श्रीमती पूर्णिमा यादव, श्रीमती प्रियंका भारती, श्री धीरज मनी, श्री प्रवीण चंद, श्री बृजमोहन राय, श्री अभय श्रीवास्तव सहित संबंधित कर्मचारी मौजूद रहे।
इस अवसर पर अधिकारियों ने संचारी रोगों की रोकथाम, साफ-सफाई की आदतों और जनजागरूकता की महत्ता पर विस्तार से जानकारी दी। साथ ही अभियान को सफल बनाने के लिए ग्राम पंचायत स्तर पर सभी को सक्रिय सहयोग देने का आह्वान किया गया।