शारदीय नवरात्रि के षष्ठी पावन पर्व पर दुर्गा देवी जी का भजन और कीर्तन आयोजन किया
उपेन्द्र कुमार पांडेय
आजमगढ़ :: शहर के विभिन्न क्षेत्रों में शारदीय नवरात्रि के षष्ठी पावन पर्व पर शनिवार को शहर के पूराजोधी स्थित काली माता मन्दिर प्रांगण में दुर्गा देवी के भजन - कीर्तन का आयोजन हुआ। जिसमें बड़ी संख्या में सनातनी बंधुओं में हिस्सा लिया। कार्यक्रम का आयोजन भारतीय जनता पार्टी नगर के उपाध्यक्ष सुधीर कुमार गुप्ता एवं उनकी धर्मपत्नी रीना गुप्ता द्वारा किया गया।जिसमें जय माँ सर्वेश्वरी ग्रुप द्वारा एक से एक भजन की प्रस्तुति की गई। जिसमें भक्तों ने शामिल होकर माँ के भजन का आनंद लिया एवं माँ के जयकारों से पूरा प्रांगण गूंज उठा। भगवान गणेश एवं माँ काली के दिव्य महाआरती के साथ भक्तों मे प्रसाद वितरण के साथ कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। इस दौरान दिलीप श्रीवास्तव, कीर्ति गुप्ता शीतल वर्मा, कंचन पाठक, शैल राय, बैजयंती बरनवाल, उषा बरनवाल, श्रीयम गुप्ता, देवांश गुप्ता, रीना जायसवाल, डॉक्टर नेहा दुबे सहित बड़ी संख्या में भक्त गण उपस्थित रहे।